राजधानी में किसानों का दिल्ली हाइवे पर प्रदर्शन

जयपुर। कृषि कानूनों के विरोध में गुरुवार को राजस्थान में कई शहरों में भी किसानों ने प्रदर्शन का एलान किया है। राजधानी जयपुर में भी किसान दिल्ली हाइवे पर प्रदर्शन के लिए जुट गए हैं। यह विरोध प्रदर्शन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से किया जा रहा है। समिति ने दो दिन पहले इस प्रदर्शन का ऐलान किया था। पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

किसान संघर्ष समन्वय समिति के पदाधिकारी डॉ.संजय माधव ने बताया कि जयपुर में सूरजपोल गेट के बाहर दिल्ली हाइवे पर चक्का किया जा रहा है। संघर्ष समिति ने राज्य में आंदोलन को व्यापक आकार देने के लिए अन्य सभी किसान संगठनों को साथ लाने का निर्णय किया है। साथ ही सभी जनवादी संगठनों, किसान हितैषी राजनीतिक दलों और आम जनता से इस आंदोलन में सहयोग करने और साथ देने की अपील की है।

संजय के अनुसार राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला-दहन, पर्चा-पोस्टर का प्रकाशन और वितरण, सभाओं, गोष्ठियों, धरना-प्रदर्शन आदि के द्वारा सघन अभियान चलाया जाएगा। किसान-आंदोलन के कारण दिल्ली के सभी हाईवे बंद हैं,सिर्फ जयपुर-दिल्ली हाईवे खुला हुआ है। इसलिए यहां चक्का जाम करने व बंद का विचार किया गया है।