गुलाबी नगरी में आज सप्लाई नहीं होगा पानी

जयपुर। जयपुर शहर में गुरुवार शाम को सप्लाई होने वाला पानी आज नहीं आएगा। पेयजल सप्लाई की सबसे बड़ी योजना बीसलपुर प्रोजेक्ट के बालावाला पंप हाउस में मेंटेनेंस हो रहा है। इस कारण पानी की सप्लाई को रोका गया है। अब 33 इलाकों में 4 दिसंबर को शाम के शिफ्ट में पानी सप्लाई किया जाएगा।

शाम को पानी सप्लाई नहीं होने से 33 इलाके की करीब 6 लाख 75 हजार आबादी प्रभावित होगी। बताया जा रहा है कि जिन 33 इलाकों में आज शाम के शिफ्ट में पानी की सप्लाई नहीं होगी उनमें करीब 1 लाख 60 हजार घरों हैं।

जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि आज सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बालावाला पंपिंग स्टेशन पर पंप मशीनरी एवं इलेक्ट्रिकल सिस्टम का मेंटनेंस वर्क किया जाएगा। इसमें वहां लगे सभी पंप मोटर के एलाइन्मेंट, ग्लैंड पैकिंग व ग्रीसिंग का काम होगा।

इसके अलावा जवाहर सर्किल रामनिवास बाग, मानसरोवर, सेंट्रल पार्क और अमानीशाह पर बने पंप हाउस पर मेंटेनेंस का काम करवाया जा रहा है। इस कारण आज सुबह जो 9 बजे तक जिन क्षेत्रों में पानी सप्लाई होती थी वह तो कर दी, लेकिन दोपहर से लेकर शाम जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है, वहां पानी नहीं आएगा।

इन इलाकों में शाम को नहीं आएगा पानी

प्रताप नगर, सांगानेर, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाइन, ज्योति नगर, शांति नगर, सिंधी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, संपूर्ण चारदीवारी क्षेत्र, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, झोटवाड़ा ,वीकेआई, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, सुभाष नगर, ब्रह्मपुरी, आमेर, गोपालवाड़ी, बनीपार्क, अंबाबाड़ी, जगतपुरा, खो-नागोरियां, इंदिरा गांधी नगर, मुहाना रोड क्षेत्रों में आज शाम को पानी नहीं आएगा।