किसानों ने क्रय-विक्रय सहकारी समिति के ताला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया

टोंक। डीएपी व यूरिया खाद क्रय विक्रय से नही मिलने से गुस्साए किसानों ने किसान महा पंचायत के प्रदेश सचिव रतन खोखर की अगुआई में सोमवार को क्रय-विक्रय सहकारी समिति कार्यालय टोडारायसिंह पर ताला जड़ कर आंशिक प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रूबी अंसार को ज्ञापन सौंप कर सरकार से 15000 कट्टे खाद की मांग की है। साथ ही शीघ्र खाद नही आने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

किसानों ने दोपहर बाद पेट्रोल पम्प के सामने स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति कार्यालय पर पहुंच कर वहां डीएपी व यूरिया खाद नही मिलने पर रोष जताया और कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ कर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

तत्पश्चात एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर बताया कि जिले में बारिश अच्छी होने के चलते किसानों में डीएपी व यूरिया की अधिक मांग है। किसानों को बाजार में दुकानों पर खाद मंहगें दामों पर दी जा रही है। जबकि किसानों को पहले ही अपनी उपज का भाव नही मिलने से कर्जदार है ओर वे कर्ज चुकाने की स्थिति में नही है। क्रय विक्रय समिति में भी खाद नही मिल पा रही है।

इससे किसान परेशान है। खाद के लिए रोज किसान क्रय-विक्रय कार्यालय के चक्कर लगा रहे है। ऐसे में टोडारायसिंह सहित पूरे जिले में डीएपी व यूरिया खाद के 15000 कट्टे अविलंब उपलब्ध कराए जाए। ताकि किसानों को उचित दाम पर व समय पर खाद उपलब्ध हो सके।

डीएपी व यूरिया खाद शीघ्र उपलब्ध नही कराई गई तो किसान सड़कों पर उतरने पर विवश होंगे। इस अवसर पर छीतरलाल गुर्जर, गोकुल धाकड, रामदेव, कान्हा कुम्हार, देशराज बैरवा, कमलेश बैरवा, भंवर सिंह, रामदेव, कृष्ण गोपाल सैनी, बद्रीलाल, रामदेव गुर्जर, मोहन लाल गुर्जर सहित कई किसान मौजूद रहे।

किसानों को बताया है कि उन्होंने डीएपी व यूरिया खाद के लिए राजफेड जयपुर को चेक भेज दिया है। साथ ही 17 सितंबर को एक पत्र भी भिजवा कर 4000 कट्टे डीएपी व 4000 कट्टे यूरिया खाद की मांग की है, लेकिन अभी तक खाद क्रय-विक्रय को नही मिली है।

यह भी पढ़ें-लक्ष्मी-गणेश यज्ञ की भस्मी गंगा में प्रवाहित

Advertisement