बंदियों को दी कानूनी जानकारी

टोंक। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला व सेशन न्यायाधीश) डॉ. रूबीना परवीन अंसारी ने जिला कारागृह व उपकारागृह मालपुरा का निरीक्षण कर वहां सम्पूर्ण व्यवस्था का जायज़ा लिया।

उन्होंने बंदियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही जेल अधीक्षक को उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। नए प्रवेशित बंदियों को रखे जाने की सुविधाएं पर्याप्त मिले पर न्यायाधीश ने बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं व उनके मुकदमों की स्थिति और अधिवक्ता संबंधित जानकारी लेकर निशुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण की ओर से अधिवक्ता उपलब्ध करवाने की जानकारी दी।

उन्होंने बंदियों को उनके कानूनी, संवैधानिक अधिकारों सहित निशुल्क विधिक सहायता व राज्य सरकार की जन कलयाणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-किसानों ने क्रय-विक्रय सहकारी समिति के ताला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया