प्रतियोगिता के विजेता छात्रों का सम्मान

टोंक। वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रशासनिक अधिकारी डा.सूरज सिंह नेगी के अनूठे प्रयास से सवाई माधोपुर में 16 सितंबर को पुस्तक विमोचन एवं पाती सम्मान समारोह के आयोजन में टोडारायसिंह के अव्वल रहे स्कूली विद्यार्थियों को सोमवार को एसडीएम रूबी अंसार ने सम्मानित किया है।

अखिल भारतीय स्तर की प्रकृति की पाती मानव के नाम, पाती लेखन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में छात्र अर्जुन गौड़ कक्षा 8 ने प्रथम एवं कल्पना नाथावत कक्षा 11 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। दोनों बालक बालिकाएं श्री दिगंबर जैन सन्मति सागर सीनियर स्कूल टोडारायसिंह के विद्यार्थी है। जिन्हें रूबी अंसार उपखंड अधिकारी ने सोमवार को कार्यालय पर सम्मान पत्र, प्रतीक चिह्न, गणेश जी की तस्वीर एवं 5100 रु नकद देकर सम्मानित किया है।

इस दौरान अपने उद्बोधन में एसडीएम अंसार ने बताया कि छात्र, छात्राओं को पाती लेखन, निबंध लेखन, कहानी लेखन आदि में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। ताकि बौद्धिक विकास एवं अभिव्यक्ति का विकास हो सक। इन प्रतियोगिता में साहित्य मंच टोडारायसिंह आपको अपना हुनर दिखाने का अवसर प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम में साहित्य मंच टोडारायसिंह के शिवराज कुर्मी, राजेन्द्र प्रसाद विजयवर्गीय, राजेन्द्र प्रसाद जैन, कवि दिनेश कुमार जैन एवं शाला के शिक्षक गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-बंदियों को दी कानूनी जानकारी