25 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फास्ट एंड फ्यूरियस-9

हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस-9 25 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी एक्टर और प्रोड्यूसर विन डीजल ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर कर दी है। उन्होंने टीजर शेयर कर लिखा, फाइनली, ब्लेस्ड एंड ग्रेटफुल।

डायरेक्टर जस्टिन लिन की इस फिल्म में डब्ल्यूडब्ल्यूई रेस्लर और एक्टर जॉन सीना, एक्ट्रेस मिशेल रोड्रिग्ज, जोर्डाना ब्रियुस्टर, नताली इमानुएल, हेलेन मिरेन, चार्लीज थेरॉन, एक्टर सुंग कांग, टायरिस गिब्सन और लुडाक्रिस भी नजर आएंगे। फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस-9 पहले मई 2020 में रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोना के कारण इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी।

एक्टर अमित साध और रोनित रॉय स्टारर वेब सीरीज 7 कदम का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह वेब सीरीज 24 मार्च से एरोस नाउ पर स्ट्रीम होगी। मोहित झा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में अमित-रोनित के अलावा दीक्षा सेठ, रोहिणी बनर्जी, शिल्पी रॉय, अशोक सिंह और बिदिशा घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं।

यह एक स्पोर्ट्स-ड्रामा वेब सीरीज है। इसमें एक बेटे और पिता के रिश्ते की कहानी दिखाई गई है। वेब सीरीज 7 कदम के ट्रेलर को अमित साध और रोनित रॉय ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें-ड्रग्स मामला : एनसीबी ने 12 हजार पेज की चार्जशीट फाइल की

Advertisement