एफसीए इंडिया के उत्पादन संयुक्त उपक्रम ने भारत सरकार से क्वालिटी एक्सीपलेंस का सर्वोच्च पुरस्कार जीता

नई दिल्ली। एफसीए इंडिया ने घोषणा की है कि पुणे के पास रंजनगांव में स्थित उसके विश्व स्तरीय उत्पादन संयुक्त उपक्रम फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड (एफआईएपीएल) ने ईईपीसी इंडिया-क्यूसीआई क्वालिटी अवार्ड्स 2019 में ‘लार्ज एंटरप्राइज कैटेगरी में प्लेटिनम ट्रॉफी जीती है। यह क्वालिटी एक्सीललेंस के लिये भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है, जो हाल ही में संपन्न 50वें ईईपीसी इंडियन नेशनल अवार्ड्स में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रदान किया गया।

 

प्लेटिनम ट्रॉफी वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. में कॉर्पोरेट क्वालिटी के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेन्ट एच. के. द्विवेदी को सौंपी। ईईपीसी इंडिया एक आईएसओ 9001-2015 संगठन है, जिसे भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा चलाता जाता है। एफसीए की पुरस्कार-विजेता जीप कम्पास का उत्पादन एफआईएपीएल में होता है और इस वाहन का 80 प्रतिशत भाग स्थानीय रूप से प्राप्त कम्पोनेन्ट्स से बनता है। यह संयुक्त उपक्रम सुविधा उन सभी जीप कम्पास एसयूवी के वैश्विक उत्पादन का गढ़ भी है, जिन्हें विश्वभर के राइट-हैण्ड ड्राइव (आरएचडी) बाजारों में निर्यात किया जाता है। वर्तमान में, कम्पास का निर्यात 13 अंतर्राष्ट्रीय आरएचडी बाजारों में किया जा रहा है, जिनमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूके, दक्षिण अफ्रीका, आदि शामिल हैं।

 

सरकार से सम्मान प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात: गोगिया
एफआईएपीएल के प्रेसिडेंट रवि गोगिया ने कहा, ”ईईपीसी इंडिया और भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से गुणवत्ता उत्कृष्टता के लिये पुरस्कृत होना हमारे लिये बड़े सम्मान की बात है। रंजनगांव स्थित हमारी संयुक्त उपक्रम सुविधा में अत्याधुनिक उत्पादन प्रौद्योगिकियाँ हैं, जो भारत में निर्मित जीप कम्पास और पावरट्रेन्स की आला दर्जे की गुणवत्ता सुनिश्चित कर रही हैं। इस पुरस्कार से हम अपनी सर्वांगीण क्षमताओं को सुधारने के लिये प्रोत्साहित होंगे।एफसीए ने जीप कम्पास को भारत में अगस्त 2017 में लॉन्च किया था और प्रोडक्टक क्वाालिटी में उच्च मापदंड स्थापित किया था।