फेडरेशन ऑफ इंडियन कम्युनिटीज इन आयरलैंड बोर्ड ने आयरिश सरकार के मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की

आयरलैण्ड। फेडरेशन ऑफ इंडियन कम्युनिटीज इन आयरलैंड (FICI) बोर्ड ने आयरिश सरकार के मंत्री डेमियन इंग्लिश टीडी, व्यापार, रोजगार और खुदरा राज्य मंत्री के साथ उनके विभाग सचिव के साथ 6 दिसम्बर को एक वर्चुअल बैठक आयोजित की थी।

इनके अलावा बैठक में डिप्टी ईमर हिगिंस टीडी, कॉउंसल्लर, डेक्लन बर्जिस (टिपरेरी कंट्री कौंसिल), दीपक चौधरी, आयरलैंड इंडिया बिजनेस एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन और ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ARTIA) के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य भी शामिल हुए।

Babu lal yadav

FICI की टीम ने तीन क्षेत्रों पर मंत्री को फीडबैक सुझाव दिया:
1. रसद- आयरलैंड और भारत के बीच आसान और सीधा एयरलाइन कनेक्शन।
2. विभिन्न क्षेत्रों में विशेष रूप से भारतीय व्यंजन और आतिथ्य में महत्वपूर्ण कौशल परमिट के लिए कुशल सेवा
3. भारतीय फर्मों द्वारा आयरलैंड में निवेश के अवसर और इसके विपरीत द्विपक्षीय सहयोग

फिक्की के निदेशक कुलदीप  जोशी ने भी मंत्री को एम्प्लॉयमेंट और क्रिटिकल वर्क वीसा सम्बंधित फीडबैक व सुझाव  प्रस्तुत किया है । फिक्की के अध्यक्ष डॉ. जसबीर सिंह पुरी ने सभी अतिथि वक्ताओं, प्रतिभागियों का स्वागत किया। बैठक के बाद सभी को धन्यवाद ज्ञापन बाबू लाल यादव, FICI के डायरेक्टर व जनरल सेक्रेटरी ने किया।