वित्त मंत्री सीतारमण ने सीनियर अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की, इंफ्रास्ट्रक्चर रोडमैप पर हुई चर्चा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीनियर अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की है। बैठक में आगे इंफ्रास्ट्रक्चर रोडमैप पर चर्चा हुई।

मंत्रालय के मुताबिक वित्त मंत्री ने मंत्रालयों और उनके केंद्रीय सार्वजनित क्षेत्र के उद्यमों की कैपिटल खर्च योजना, बजट में हुए ऐलानों पर कार्यों की स्थिति और बुनियादी ढांचे के निवेश में तेजी लाने के उपायों पर चर्चा की।

वित्त मंत्री ने चर्चा के दौरान इस बात पर जोर दिया कि बढ़ा हुआ फंड का खर्च कोविड महामारी के बाद इकोनॉमी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही उन्होंने मंत्रालयों को अपने कैपिटल खर्च लक्ष्यों से अधिक हासिल करने का लक्ष्य रखने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फाइनेंशियल इयर 2021-22 के बजट में 5.54 लाख करोड़ रुपए का कैपिटल आउटले प्रदान किया गया, जो 2020-21 के बजट अनुमान से 34.5 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, इसको बढ़ाने के लिए बजटीय पक्ष के प्रयासों को सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा पूरक किया जाना है।

यह भी पढ़ें-केन्द्र सरकार ने ट्विटर से कहा-आपको आखिरी मौका दे रहे हैं, नहीं तो रियायत खत्म कर दी जाएगी