कनिका कपूर पर एफआईआर दर्ज

kanika kapoor

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उन पर लखनऊ में एफआईआर की खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें-बहुमत परीक्षण से पहले कमलनाथ का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

कनिका कपूर पर लापरवाही के लिए एफआईआर दर्ज हुई

ट्वीट के मुताबिक लखनऊ पुलिस चीफ ने कहा, बॉलीवुड सिंगर जिनका कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन पर लापरवाही के लिए एफआईआर दर्ज हुई है।

बहुमत परीक्षण से पहले कमलनाथ का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

सिंगर का कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन पर लापरवाही के लिए एफआईआर दर्ज हुई है। फिलहाल कनिका आइसोलेशन में हैं।

इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे।

जागा प्रशासन, बंद किया होटल
लखनऊ के कुछ इलाके पूरी तरह से बंद करने के बाद अब जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए पांच सितारा होटल ताज को अस्‍थाई तौर पर बंद करने के आदेश जारी किए हैं। अब ताज होटल अगले आदेश तक बंद रहेगा।

बताया जा रहा है कि कनिका कपूर ताज होटल में भी एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।इस बात की जानकारी लगने के बाद प्रशासन ने होटल को बंद करने का फैसला लिया है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर दिए हैं।

उधर होटल ताज ने कनिका कपूर के मामले पर स्पष्टीकरण जारी किया है। होटल ताज ने लिखित बयान में कहा है कि कनिका कपूर ने लखनऊ स्थित होटल ताज के परिसर में किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम होस्ट नहीं किया। वह होटल में ठहरी जरूर थीं।