भीलवाड़ा के बृजेश बांगड़ अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी मची

फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों को आग बुझाने में 1 घंटा लगा

भीलवाड़ा। शहर के बृजेश बांगड़ अस्पताल में सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर धुंआ फैल गया। परिजन मरीजों को लेकर अस्पताल से बाहर की ओर दौड़े। फायर ब्रिगेड की तीन निजी और दो निगम की गाडयि़ां मौके पर पहुंचीं। इसके बाद करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

सुबह करीब 8 बजे बृजेश बांगड़ अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अस्पताल में 33 मरीज भर्ती थे, जिन्हें रेस्क्यू कर दूसरे अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। इस दौरान धुंआ आईसीयू और कई वार्डों में पहुंच गया था। एहतियातन अस्पताल की सभी लाइटें बंद कर दी गईं। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाडयि़ों ने एक घंटे में आक पर काबू पाया।

अस्पताल में भर्ती 33 मरीजों में से 30 को पास के ही कृष्णा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाकी को भी दूसरे अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि सभी सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें-हनुमान बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट आईसीएमआर से भी निगेटिव आई