
शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन में बनी फिल्म क्लास ऑफ 83 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फर्स्ट लुक पोस्टर में बॉबी देओल आईपीएस ऑफिसर बने हुए हैं। बॉबी का जबरदस्त लुक देखकर फेंस फूले नहीं समा रहे हैं।
फिल्म में बॉबी देओल के अलावा श्रेया सरन, प्रियांशु चटर्जी, अमृता पुरी, पुलकित सम्राट, अनूप सोनी भी अहम रोल में दिखेंगे। बॉबी देओल का कॉप लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस उनके लुक को जमकर सराह रहे हैं।
फिल्म का फर्स्ट लुक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट पर शेयर किया गया है। फोटो में बॉबी देओल एक इवेंट में पुलिसकर्मियों को संबोधित कर रहे हैं। आंखों में बड़ा सा चश्मा, मूंछे और पुलिस की वर्दी में बॉबी देओल लुक पोस्टर में काफी गंभीर नजर आते हैं। हालांकि अभी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।