
पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस से अब तक लाखें मोतें हो चुकी हैं। अब तक कोरोना के उपचार को लेकर टीका या कोई दवा इजाद नहीं हुई है। समृद्ध और विकसित देश भी इस कोरोना के आगे घुटने टेक चुके हैं।
कोरोना का टीका या कोई दवा इजाद नहीं हुई
ऐसे में एक्सपर्ट यह दावा कर रहे हैं कि आप कुछ नियम अपनाकर इस बीमारी से बचाव कर सकते हैं जो इस बीमारी को मात देने का सबसे अहम उपाय है।
वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाइजेशन यानि डब्ल्यूएचओ ने भी यह दावा किया है कि यह पांच चीजें फॉलो करते हुए आप इस बीमारी से बचाव कर सकते हैं।
सिर्फ एक चीज खत्म कर सकती है कोरोना, वैज्ञानिक का दावा सही साबित हुआ
- आप दिन में कई बार साबुन से कम से कम बीस सैकेंड तक हाथ धोएं, उसके बाद हाथों पर सेनेटाइजर का उपयोग भी करें। इसके अलावा घर से बाहर जाते समय और घर में आने के बाद हाथ धोने की प्रकिया जरूर अपनाएं।
- कोरोना फैलने का सबसे बड़ा कारण संक्रमित लोगों से दूरी, यानि अगर किसी को खांसी या छींक आ रही है तो उससे पूरी तरह दूरी बनाए रखें।
- अगर आपको भी खांस या छींक आए तो मुंह ढंक लें मुंह ओर नाक ढककर रखें।
- बार बार अपना चेहरा छूने से बचें ।
- दूसरे लोगों से कम से कम तीन फीट की दूरी से बात करें ओर बातचीत के दौरान मुंह ओर नाक को ढंककर रखे। ज्यादा से ज्यादा से घर पर रहें ओर अगर आपको बुखार या अन्य किसी वायरल की तकलीफ है तो घर पर रहें और हो सके तो खुद को एक अलग कमरे यानि आइसोलेशन में रखें और अपनी जरूरत की चीजें किसी अन्य को इस्तेमाल ना करनें दें।