गाइडलाइन्स की अनुपालना करें: महानिदेशक पुलिस

राजस्थान पुलिस महानिदेशक,dgp bhupendra singh
राजस्थान पुलिस महानिदेशक,dgp bhupendra singh

जयपुर। महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह ने आमजन से कोरोना के सम्बन्ध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस की अनुपालना करने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग रखने एवं हाथ धोने के प्रति विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना सक्रंमण की रोकथाम के लिए इन दिशा र्निदेशों की अनुपालना नहीं करने वालो के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

6.91 लाख व्यक्तियों के चालान
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 6 लाख 91 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान कर 10 करोड 12 लाख रूपये से अधिक राशि का जुर्माना वसूल किया जा चुका है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 2 लाख 63 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 12 हजार 786 सोशल डिस्टेन्सिग नहीं रखने पर 4 लाख 12 हजार 552 व्यक्तियों के चालान किये गये है।

एमवी एक्ट में 9.55 लाख वाहनों का चालान
महानिदेशक पुलिस ने बताया कि निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 658 एफआईआर दर्ज कर अब तक 8 हजार 105 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत 9 लाख 55 हजार 313 वाहनों का चालान एवं 1 लाख 66 हजार 822 वाहनों को जब्त करने के साथ करीब 17 करोड़ 32 लाख रुपये से अधिक राशि का जुर्माना वसूल किया जा चुका है।

सीआरपीसी प्रावधान में 27 हजार गिरफ्तार
भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में 27 हजार 265 व्यक्तियों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 219 मुकदमे दर्ज कर 302 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 232 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।