बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छह साल की उम्र से ही बच्चों को खेल से जोड़ें अभिभावक – राकेश शर्मा

कोटा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शंभूपुरा में बुधवार को 65वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, अध्यक्षता कोटा सरस डेयरी के प्रबंध संचालक राकेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के एडीईओ अशोक टेलर, शिक्षा सहकारी कर्मचारीगण लि. के महामंत्री जमनालाल गुर्जर, उपाध्यक्ष सुरेश मेहरा थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने कहा कि खेल से हमारे जीवन में समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।

अध्यक्षता कर रहे कोटा सरस डेयरी के प्रबंध संचालक राकेश शर्मा ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ ही उसमें विशिष्टता भी हासिल करें, उन्होंने कहा कि यदि बच्चे छह साल की उम्र से ही लगातार नियमित अभ्यास, मेहनत और लगन से सीखे तो अगले दस सालों में बच्चे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रचना शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्र वर्ग में प्रथम चैम्पियन इम्मानुअल विद्यालय बोरखेड़ा, द्वितीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अरनीया तथा तृतीय स्थान पर सेन्ट पॉल स्कूल मालारोड़ व छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर डीडीपीएस स्कूल श्रीनाथपुरम्, द्वितीय पर कैम्ब्रिज स्कूल व तृतीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अरनीया रहा।

यह भी पढ़ें-चातुर्मास एवं श्री नर्मदाजी की 3600 किमी पैदल परिक्रमा कर श्रीरामदासजी महाराज के बीकानेर पधारने पर हिन्दू धर्म शोभा यात्रा से होगा स्वागत