
नई एक्जिक्यूटिव कमेटी का कार्यकाल 2 वर्षों के लिए होगा
आलोक भार्गव अध्यक्ष, एन. प्रवीण मेहता और राकेश बोहारा उपाध्यक्ष होंगे
डॉ. रोमित पुरोहित बने जनरल सेक्रेटरी
दुबई। वैश्विक पटल पर अपनी छाप छोडऩे वाले राजस्थानी बिजनेमैन के वैश्विक संगठन राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप (आरबीपीजी) की नई एक्जिक्यूटिव कमेटी का गठन किया गया है। ट्रस्टी आलोक भार्गव की अध्यक्षता के निर्देशन और राकेश बोहरा (उपाध्यक्ष) की सहमति से 2022-23 आरबीपीजी की एक्जिक्यूटिव कमेटी यानि कार्यकारिणी का गठन 2 वर्षों के लिए किया गया है। इस कमेटी कार्यकाल 2 वर्षों के लिए होगा। आपको बता दें कि आरबीपीजी की नई कार्यकारिणी में केसर कोठारी, रोमित पुरोहित, सीए प्रवीण मेहता, इंजीनियर सुशील वर्मा जैसे वरिष्ठ सदस्यों ने वापसी की है जिनकी गिनती संगठन के संस्थापक सदस्यों के रूप में होती है।
आलोक भार्गव अध्यक्ष, मेहता और बोहारा होंगे उपाध्यक्ष

कमेटी के अध्यक्ष आलोक भार्गव व एन. प्रवीण मेहता और राकेश बोहारा उपाध्यक्ष होंगे। वहीं डॉ. रोमित पुरोहित को जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। जबकि सीए प्रवीण मेहता-इंटर्नल ऑडिटर और कम्यूनिकेशन मॉडरेटर, तिरुपत मेहता (कोषाध्यक्ष), धीरज राणासरिया (संयुक्त सचिव) और शीतल सोनी (संयुक्त कोषाध्यक्ष) होंगे। बता दें राकेश बोहरा राजस्थान के प्रति नवाचार, रचनात्मकता और एनआरआर अस्तित्व और सामंजस्य के एक नए दृष्टिकोण के साथ और इसे वैश्विक बिंदुओं से जोड़ते हैं।

यह होंगे कार्यकारिणी सदस्य


डॉ. कनक माद्रेचा
सुशील वर्मा
सीए अंसुल पुरोहित
रश्मि छाबड़ा
दिलीप जैन
राधेश्याम जांगिड़


केसर कोठारी और अशोक ओढरानी के नेतृत्व में काम करेगी नई कार्यकारिणी
युवा प्रोफेशनल्स और बिजनेसमैन से सजी आरबीपीजी की पूरी टीम के चेयरमैन केसर कोठारी वह वाइस चेयरमैन अशोक ओढरानी की लीडरशिप में काम करेगी। जनरल सेक्रेटरी डॉ. रोमित पुरोहित ने बताया कि हमारी आत्मविश्वास से लबालब हमारी टीम एकजुट होकर काम करेगी और इस संगठन को ऊंचे स्तर तक ले जाने का काम करेगी। हम संगठन के चेयरमैन केसर कोठारी वह वाइस चेयरमैन अशोक ओढरानी के नेतृत्व में काम करेंगे। संगठन अब तक केसर कोठारी और अशोक ओढरानी के अनुभव और कुशल नेतृत्व की बदौलत ही यहां तक पहुंचा है। इनके अनुभव के साथ हम संगठन को ओर ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे।

आरबीपीजी का गठन और उद्देश्य
राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप (आरबीपीजी, एलएलसी) यूएई सरकार के साथ पहली और एकमात्र आधिकारिक रूप से पंजीकृत इकाई है जो अमीरात में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करती है और यह भारतीय वाणिज्य दूतावास-दुबई द्वारा पूरी तरह से मान्यता प्राप्त है। आरबीपीजी (राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप) का गठन आधिकारिक तौर पर जून 201७ में राजस्थान के तीन संस्थापक सदस्यों दिनेश कोठारी, जी आर मेहता और केसर कोठारी द्वारा किया गया था। इस एसोसिएशन के गठन के पीछे की दृष्टि और उद्देश्य विदेशी राजस्थानियों के लिए एक व्यवसाय और सामाजिक समूह बनाना और बदले में अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करना था, जिसका उद्देश्य सभी राजस्थानी प्रवासियों को एक मंच पर लाना था।