एंटीलिया मामले में नया मोड़, पूर्व एंकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा गिरफ्तार

मुंबई। देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर हमले वाले मामले में नया मोड गया है। मामले की जांच कर रही एनआईए ने मुंबई के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा को हिरासत ले लिया और उन्हें 28 जून तक पुलिस हिरासत में भेजे दिया। एनआईए की टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की। प्रदीप शर्मा से घंटों पूछताछ के बाद एनआईए ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने इसके बाद शर्मा को मुंबई में विशेष एनआईए अदालत में पेश किया। जहां, अदालत ने प्रदीप शर्मा और दो अन्य आरोपियों को 28 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। बताया जा रहा है कि मनसुख के मर्डर से कुछ दिन पहले सचिन वझे और एक शख्स के बीच अंधेरी इलाके में स्थित एक बैठक हुई थी। जांच एजेंसी को आशंका है कि मीटिंग सचिन वझे और शर्मा के बीच हुई। प्रदीप शर्मा भी इसी इलाके में रहते हैं।

प्रदीप शर्मा 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मुंबई में यह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते थे। 2019 में प्रदीप शर्मा शिवसेना के टिकट पर नालासपोरा से चुनाव भी लड़ चुके हैं। 

बता दें कि 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी एक स्कॉर्पियो बरामद हुई थी, जिसमें 20 जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरा नोट मिला था। इस मामले में वाहन मालिक मनसुख हिरण की मौत हो चुकी है। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है।