इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने कोहली की आलोचना की, कहा-विराट सबसे ज्यादा अपशब्द कहने वाले खिलाड़ी

लॉर्ड्स टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के नए और पुराने खिलाड़ी बौखला गए हैं। ऑन द फील्ड भारतीय क्रिकेटर्स को परेशान करने के बाद अब कोच और पूर्व क्रिकेटर्स ने ऑफ द फील्ड भी जुबानी जंग शुरू कर दी है।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कोहली सबसे ज्यादा अपशब्द कहने वाले व्यक्ति हैं। इससे पहले इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी टीम इंडिया पर हमला बोला था।

इंग्लैंड के लिए 2012 से लेकर 2016 तक 16 टेस्ट खेलने वाले कॉम्पटन ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा- क्या कोहली सबसे ज्यादा बदतमीजी करने वाले शख्स नहीं हैं? मैं कभी उस दिन और उस बात को नहीं भूला, जब मुझे 2012 में अपशब्द कहे गए थे। मैं यह सुनकर हैरान रह गया था, क्योंकि कोहली ने सारी हदें पार कर दी थीं। ये इस बात का गवाह है कि जो रूट, सचिन तेंदुलकर और केन विलियम्सन कितने शांत स्वभाव के हैं।

दूसरे टेस्ट मैच में करारी हार के बाद इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने बेतुका बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे लडऩे से नहीं डरते। अगर भारत उन्हें डराने या नीचे गिराने की कोशिश करेगा तो वे भी इसका करारा जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में भारत को कभी हरा नहीं सकी, लेकिन यूएई में पाकिस्तान ने पिछले 5 साल में सभी 11 मैच जीते