फोर्टी विमेंस विंग ने किया ऑनलाइन डिस्कशन

फोर्टी वेबिनार में डॉ. पूजा अग्रवाल ने कैरियर को संवारने के गुर दिए, pooja agarwal
फोर्टी वेबिनार में डॉ. पूजा अग्रवाल ने कैरियर को संवारने के गुर दिए, pooja agarwal

फोर्टी विमेंस विंग ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने और व्यवसाय वृद्धि के लिए

फोर्टी विमेंस विंग द्वारा इस अभियान की शुरुआत 11 अप्रैल से की गई थी । फोर्टी (फ़ेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इन्डस्ट्री) विमेंस विंग डिजिटल प्रोफिशिएंसी से महिला उधमियों को प्रोत्साहित करने, समय का सदुपयोग करने व बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए निरंतर वेबिनर का आयोजन कर रही है।

जयपुर। देश में लॉकडाउन को लागू हुए चवालीस दिन हो गए है, लॉक डाउन में फोर्टी (फ़ेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इन्डस्ट्री) विमेंस विंग डिजिटल प्रोफिशिएंसी से महिला उधमियों को प्रोत्साहित करने, समय का सदुपयोग करने व बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए निरंतर वेबिनर का आयोजन कर रही है।

फोर्टी की की तरह इस संस्थान ने भी किया ऑनलाइन डिस्कशन

फोर्टी विमेंस विंग द्वारा इस अभियान की शुरुआत 11 अप्रैल से की गई थी । इसी सीरिज में 13 अप्रैल को सुबुही अ तर द्वारा डिजिटल मार्केटिंग के विषय में बताया गया, उन्होंने बताया डिजिटल मार्केटिंग में कई सारे पैरामीटर होते है, जिसमें सोशल मीडिया इमेज, वीडियोज का मैनेजमेंट किया जा सकता है, इसके ऑनलाइन कोर्स भी अवेलेबल है जिनके करने के पश्चात इस क्षेत्र में बिजनेस कैरियर भी बनाया जा सकता है।

फोर्टी विमेंस विंग डिजिटल निरंतर वेबिनर का आयोजन कर रही है।

उसके पश्चात हेमा हरचन्दानी डायरेक्टर, कैनवास इंटरनेशनल प्री स्कूल ने बताया कि अपनी हॉबी ओर पैशन को बिजनेस में यूज कर आगे बढ़ा जा सकता है, बिजनेस में हॉबी व पैशन के बिना कार्य करना संभव नहीं है, ये दोनों बातें उत्साह के साथ आगे बढने के लिए प्रेरित करती है।

फोर्टी विमेंस विंग द्वारा इस अभियान की शुरुआत 11 अप्रैल से की गई थी ।

डॉ. सुनीता अभिनव शर्मा द्वारा लेट्स टॉक लॉक डाउन होम स्टे इज इट ड्राइविंग यू क्रेज़ी विषय पर अवेयरनेस प्रोग्राम किया जिसमें महिला उधमियों ने उत्सुकतापूर्व हिस्सा लिया ।

फोर्टी की वेबिनर में डॉ. पूजा अग्रवाल ने कैरियर को संवारने के गुर दिए

डॉ. पूजा अग्रवाल, वाईस प्रेसिडेंट, आर्या ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मैन कै पस जयपुरद्वारा बारहवीं कक्षा के बाद कैरियर को संवारने के गुर दिए, उन्होंने बताया कि बारहवीं कक्षा के बाद हमारे कैरियर को लेकर बहुत सारे आप्शन होते उनमें से हमारे लिए या बेस्ट होगा सबसे बड़ी समस्या होती है, इस वेबिनार के माध्यम से आपको कैरियर ऑप्शन चूज करने में मदद मिलेगी। इसी प्रकार आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा ।