एम्पॉवरिंग वुमेन अवार्ड्स सेरेमनी में चालीस महिला हस्तियों को किया सम्मानित

रवीना टंडन और शकुंतला रावत ने बढ़ाया महिला आंत्रप्रेन्योर का हौंसला

जयपुर। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिला आंत्रप्रेन्योर को प्रोत्साहित करने के लिए एम्पॉवरिंग वुमेन अवाड्र्स सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें जानी मानी महिला हस्तियों को बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन द्वारा सम्मानित किया गया। होटल मैरियट में आयोजित हुए इस कार्यक्रम को माय राजस्थान कॉन्सेप्ट, राहत एंड फाउंडेशन पूजा स्क्वायर की पूजा राणावत व पूजा मोटवानी द्वारा आयोजित एम्पॉवरिंग वुमेन अवाड्र्स सेरेमनी में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश. शकुंतला रावत और वसंती मंगरोले शामिल हुई। समारोह में समाज में अपना योगदान देने के लिए 40 महिलाओं का सम्मानित किया गया। इस दौरान रवीना टंडन ने कहा कि गुलाबी नगरी में बार बार आने का मन करता है।

यहां की खुली और ताजी हवा यहां के मन लुभावने पर्यटन स्थल देखकर मन खिल उठता है मुझे यहां बार बार आना बहुत ही अच्छा लगता है। मंत्री ममता भूपेश कहा कि मुझे खुशी है कि महिलाओं को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। अब जमाना बदल रहा है। महिलाओं के काम अहमियत दी जा रही है। इन सम्मान से महिलाओं का हौंसला बढ़ता है और प्रेरणा मिलती है ताकि वह समाज में वह अपना योगदान देती रहें। समारोह में डॉ. अनामिका शर्मा, भावना जगवानी, डॉ. रुचिरा सोलंकी, मुद्रिका धोका, वैशाली अपूर्व शाह, शिवानी शर्मा, दीपिका आनंद, आंचल गुप्ता को सम्मानित किया गया।

Advertisement