राजस्थान महिला टीम में दौसा से चार क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन

Four cricket players from Dausa selected in Rajasthan women's team
Four cricket players from Dausa selected in Rajasthan women's team

दौसा । राजस्थान की अंडर-19 महिला टीम में दौसा जिले से पहली बार तीन महिला खिलाड़ियों और अंडर -23 में एक महिला खिलाड़ी का चयन हुआ है।

ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव बृजकिशोर उपाध्याय ने बताया कि सोनम सैनी, कृति उपाध्याय, तनिका शर्मा और याना वर्मा का चयन हुआ है। जिला क्रिकेट संघ दौसा के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि राजस्थान की किसी आयु वर्ग की टीम में जिले की चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। खिलाड़ियों का राजस्थान की टीम में चयन होने पर सम्पूर्ण जिले के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में खुशी की लहर है।

उपाध्याय ने इस चयन को गौरवशाली बताया और चारों खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामना दी। साथ ही कहा कि जिले के किसी भी खिलाड़ी को कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। खिलाड़ी सिर्फ़ अपने खेल पर मेहनत करें। दौसा जिले की टीम में अब केवल जिले के खिलाड़ियों को ही शामिल करते हैं।

दौसा जिले के बाहर के खिलाड़ियों को पहली बार टीम से बाहर किया गया है। जबकि टीम में अधिकांश खिलाड़ी बाहर के होते थे। हमारे जिले के खिलाड़ियों की पहले परफॉरमेंस कमजोर रही थी। लेकिन अब खिलाड़ियों की परफॉरमेंस में निरंतर सुधार हो रहा है और प्रत्येक फॉर्मेट में दौसा जिले से राजस्थान टीम में खिलाड़ी खेल रहे हैं।