महाकुंभ में निःशुल्क चिकित्सा शिविर : होम्योपैथी और वैकल्पिक चिकित्सा से जनसेवा

Mahakumbh
Mahakumbh

जयपुर। महाकुंभ के दौरान, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जयपुर की डॉ. मेघा शर्मा ने एक विशेष निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में होम्योपैथी, वैकल्पिक चिकित्सा और ज्योतिष के माध्यम से सैकड़ों लोगों को निःशुल्क इलाज प्रदान किया गया। मौनी अमावस्या के दिन, जब शाही स्नान के दौरान भारी भीड़ उमड़ी, उस समय इस शिविर ने कई लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पहल के तहत भगदड़ जैसी आपातकालीन स्थिति में भी चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई।

शिविर का संचालन अविमुक्तेश्वरानंद स्वामी, द्वारका पीठ के महाराज और निंबाकाचार्य पद्मस्वामी जी के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम में जर्मनी, इटली और यूके से आए श्रद्धालुओं सहित कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। मुंबई और अन्य क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं के लिए भी यह शिविर अत्यंत उपयोगी साबित हुआ। इस चिकित्सा सेवा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु लाभान्वित हुए। शिविर आयोजकों ने कहा, “हमारा उद्देश्य महाकुंभ में आने वाले हर व्यक्ति को निःशुल्क और सहज चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। वैकल्पिक चिकित्सा, होम्योपैथी और ज्योतिष के माध्यम से हम लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण में योगदान देने का प्रयास कर रहे हैं।”