आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का आगाज

ब्यावर। बुधवार को राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो,अजमेर द्वारा देश की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित तीन दिनी प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक शंकर सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर किया।

विधायक श्री रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश भक्त शहीदों के बलिदान की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की यह अनूठी पहल है।कार्यक्रम अध्यक्ष महोत्सव के जिला समन्वयक डॉ.राकेश कटारा ने कहा कि महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता संग्राम,संकल्प, उपलब्धियां,कार्य व विचार को जीवन में उतारने का पैगाम दिया है।

विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रजापति ने कहा कि उक्त प्रदर्शनी से लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन दर्शन को जानने काअवसर मिलेगा।ब्यूरो की ओर से अतिथियों का फूलमाला,साफा व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मलंगा समूह के कलाकारों एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी की छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सामूहिक नृत्य एवं लोक गीत की मन भावन प्रस्तुति दी।ब्यूरो प्रभारी भारत भार्गव ने बताया कि प्रदर्शनी में50पैनल के जरिए वर्ष1857 से लेकर1947तक के स्वतंत्रता संग्राम के घटना क्रम को सिलसिलेवार प्रदर्शित किया गया है।कार्यक्रम में प्रश्न मंच के विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजनाअधिकारी नितेश यादव,जन संपर्क अधिकारी हेमंत छीपा,पर्यवेक्षक कविता डाबी,कृषि पर्यवेक्षक ममता रेगर,सविता मारू,दुर्गा सिंह राजावत,ब्यूरो कर्मी राकेश मोदी,मनोहर,शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।मंच संचालन गुरुशरण गोयल ने किया।

यह भी पढ़ें-हल्ला बोल धरना प्रदर्शन में अंराई व बोराडा मंडल से आऐंगे हजारों कार्यकर्त्ता