फ्रेंच ओपन : नडाल ने पोपिरिन को हराया, जोकोविच और फेडरर ने भी दूसरे दौरे में प्रवेश किया

फ्रेंच ओपन में टेनिस के 3 सबसे बड़े खिलाड़ी राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर दूसरे दौर में प्रवेश कर चुके हैं। नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन को 6-3, 6-2, 7-6 से हराया।

वहीं जोकोविच ने भी मंगलवार रात दो घंटे से भी कम समय में अमेरिका के टेनीस सैंडग्रेन को 6-2, 6-4, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इससे पहले सोमवार को रोजर फेडरर दूसरे दौर में प्रवेश कर चुके थे।

नडाल ने पहले सेट में पोपिरिन को आसानी से हराने के साथ ही उन्होंने फ्रेंच ओपन में अपना 300वां सेट दर्ज किया। इसके बाद उन्होंने दूसरे सेट को भी आसानी से जीता, लेकिन तीसरे सेट में पोपिरिन ने उन्हें चुनौती दी और 5-2 की बढ़त ले ली।

नडाल ने वापसी करते हुए इस सेट को भी जीतकर मैच को जीत लिया और दूसरे दौर में पहुंच गए। इससे पहले रोजर फेडरर ने भी उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-2, 6-4, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था।

इस बार फ्रेंच ओपन में नडाल, फेडरर और जोकोविच में से कोई एक ही फाइनल में पहुंचेगा। क्योंकि फ्रेंच ओपन के ड्रॉ में तीनों खिलाड़ी एक ही हाफ में शामिल हैं। वहीं इन तीनों को सेमीफाइनल और फाइनल से पहले ही फैन्स आपस में भिड़ते देख सकते हैं। जोकोविच का सामना सेमीफाइनल में नडाल से हो सकता है।

यह भी पढ़ें-आईसीसी 2024 से 2031 तक दोनों कैटेगरी में कुल 8-8 इवेंट्स कराएगा, टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलेंगी