
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की ओर से फ्रॉन्क्स को अप्रैल महीने में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी ने इस एसयूवी को खासतौर पर युवाओं और उन ग्राहकों के लिए तैयार किया है जिन्हें तकनीक काफी पसंद आती है। इसे जनवरी में ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था। जानकारी के मुताबिक फ्रॉन्क्स के लिए कंपनी को अब तक करीब 16500 हजार के आस-पास बुकिंग मिल चुकी हैं।
मारुति फ्रॉन्क्स

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की ओर से फ्रॉन्क्स को अप्रैल महीने में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी ने इस एसयूवी को खासतौर पर युवाओं और उन ग्राहकों के लिए तैयार किया है जिन्हें तकनीक काफी पसंद आती है। इसे जनवरी में ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था। जानकारी के मुताबिक फ्रॉन्क्स के लिए कंपनी को अब तक करीब 16500 हजार के आस-पास बुकिंग मिल चुकी हैं।
एमजी कॉमेट

ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स की सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट को भी इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। कंपनी इसे वूलिंग एयर नाम से कई एशियाई देशों में भी बिक्री करती है, लेकिन भारत में इसे कॉमेट नाम से पेश किया जा सकता है। दो दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत भी दस लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉएन की ओर से भी इस महीने सी3 की एयरक्रॉस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 27 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इसे कंपनी की मौजूदा हैचबैक सी3 के प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।
मर्सिडीज एएमजी जीटी63 एसई परफॉर्मेंस

मर्सिडीज की ओर से भी इस महीने में एक दमदार कार को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक मर्सिडीज की ओर से एएमजी जीटी53 एसई परफॉर्मेंस को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी की पहली हाइब्रिड एएमजी होगी जो सबसे ज्यादा ताकतवर भी हो सकती है। इसमें कंपनी की ओर से चार लीटर का टर्बोचाज्र्ड इंजन दिया जा सकता है। जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा जा सकता है।
लैम्बॉर्गिनी उरुस एस

लैम्बॉर्गिनी उरुस एस को भी अप्रैल महीने में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। रिपोट्र्स के मुताबिक इसे उरुस के नए वर्जन के तौर पर भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। फिलहाल इसे भारत के अलावा कई देशों में ऑफर किया जाता है। जानकारी के मुताबिक इसमें चार लीटर के पेट्रोल इंजन को दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : अतीक के कुनबे की और बढ़ीं मुश्किलें, तन्हाई में कैद अशरफ