फरक्का के दो दिवसीय दौरे पर गजेंद्र सिंह शेखावत, किसानों से की मुलाकात

गजेन्द्र सिंह शेखावत, Gajendra Singh Shekhawat
गजेन्द्र सिंह शेखावत, Gajendra Singh Shekhawat

जोधपुर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल में फरक्का के दो दिवसीय दौरे के दौरान वहां के स्थानीय किसानों और किसान संगठन प्रतिनिधियों से मिले और उनसे कृषि कानूनों पर विशेष चर्चा की। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि फरक्का परियोजना की ज़मीन पर स्थानीय नेताओं के संरक्षण और राज्य सरकार के प्रशासनिक तंत्र की उदासीनता के चलते अवैध अतिक्रमण का प्रयास किया गया है। शेखावत ने इस संदर्भ में फरक्का परियोजना से जुड़े अधिकारियों से बात की। यह आरोप केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत की ओर से शुक्रवार की रात यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में लगाया गया।