
रानी चटर्जी ने शुरू की फिल्म की शूटिंग
नए ग्लैमरस अंदाज में दिखेंगी रानी
पटना। किसी ना किसी कारण से चर्चित रहने वाली रानी चटर्जी अपनी नई फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ को लेकर चर्चा में हैं। उनका इस फिल्म में दर्शकों को नया अंदाज देखने को मिलेगा। उन्होंने गुरुवार को फिल्म की मुहूर्त से जुड़ी कुछ तस्वीरें इंस्ट्राग्राम पर शेयर की हैं। उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। उनसे पूछा जा रहा है कि कब तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी होगी और कब सिनेमाघरों में पहुंचेगी। दर्शक उनकी यह फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं।
पिंक साड़ी में नजर आ रही हैं रानी

तस्वीरों में रानी चटर्जी ब्लैक और पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। हमेशा की तरह ही रानी चटर्जी का यह ट्रेडिशनल लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों में रानी चटर्जी के साथ फिल्म निर्माता राम शर्मा और निर्देशक दिलावेज खान भी नजर आ रहे हैं।
राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है फिल्म

फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ के मुहूर्त से वायरल होती इन तस्वीरों में राम शर्मा भगवान गणेश के साथ-साथ कैमरे की पूजा भी करते नजर आ रहे हैं। रानी चटर्जी स्टारर यह फिल्म राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। ‘गैंगस्टर इन बिहार’ को एनआरआई राम शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं। अभिनेत्री रानी चटर्जी के साथ-साथ इसमें प्रवेश लाल यादव, प्रमोद प्रेमी यादव, राखी मिश्रा और संजय पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
आपको बता दें रानी चटर्जी काफी समय बाद किसी फिल्म में काम करती नजर आने वाली हैं। इस कारण से उनके फैंस बहुत खुश हैं और उत्साहित भी हैं। बंगाली बाला रानी चटर्जी वैसे अपने फैंस के साथ आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक फोटो शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों रानी चटर्जी की शादी के जोड़े में कुछ तस्वीरें काफी वायरल हुई थी, जिसके बाद लोगों ने मान लिया था कि उन्होंने शादी कर ली है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।
यह भी पढ़ें : राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए खुशखबरी