विशाखापट्टनम में गैस लीक हादसा, 11 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

जहरीली गैस, Poisonous gas leaks
जहरीली गैस, Poisonous gas leaks

विशाखापट्टनम। आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार तडक़े एक केमिकल प्लांटसे गैस लीक हो गई। हादसा तडक़े 2:30 बजे एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के प्लांट में हुआ। सुबह करीब 5:30 बजे न्यूट्रिलाइजर्स के इस्तेमाल के बाद हालात काबू में आए। तब तक गैस 4 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 5 छोटे गांवों में फैल हो चुकी थी। हादसे में अब तक 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

विशाखापट्टनम में गुरुवार तडक़े एक केमिकल प्लांट से गैस लीक हो गई।

हादसा विशाखापट्टनम से करीब 30 किलोमीटर वेंकटपुरम गांव में हुआ। एक हजार से ज्यादा लोग बीमार हैं। 300 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 25 लोग वेंटिलेटर पर हैं। 15 बच्चों की हालत नाजुक है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीएमए और नौसेना की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया।

विशाखापट्टनम से करीब 30 किलोमीटर वेंकटपुरम गांव में हुआ हादसा

एनडीआरएफ के डीजी एस एन प्रधान ने कहा है कि अब स्थिति नियंत्रण में है। यह कोशिश की जा रही है कि और लीकेज नहीं हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बात की। साथ ही दिल्ली विशाखापट्टनम से करीब 30 किलोमीटर वेंकटपुरम गांव में हुआ।

यह भी पढ़ें पढ़ें-आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक, एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत

साथ ही दिल्ली में एनडीएमए के अधिकारियों से चर्चा की। केंद्र सरकार की ओर से एक्सपर्ट टीम भेजने का फैसला लिया गया है। आंध्रप्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड क़ी सहायता देने का ऐलान किया है।