अर्धसैनिक बल में कोरोना का कहर, 400 से ज्यादा जवान संक्रमित

पैरामिलिट्री फोर्स, paramilitary force
पैरामिलिट्री फोर्स, paramilitary force

नई दिल्ली। अर्धसैनिक बल के जवान और पुलिस भी अब कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे रहे हैं। देश कोरोना वायरस संकट की ओर बढ़ रहा है। अधिकारियों से लेकर जवानों तक संक्रमण का फैलाव हो रहा है। सुरक्षाबलों में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की वजह से गृह मंत्रालय भी चिंतित है।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: मोस्ट वांटेड’ आतंकी रियाज नायकू ढेर

अर्धसैनिक बल के जवान और पुलिस भी अब कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे रहे हैं।

पुलिस और अर्धसैनिक बलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने भी चिंता जाहिर की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एसओपी पालन करने के कड़ाई से निर्देश दिए हैं। कोरना संक्रमण की चपेट में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबी, सीआईएसएफ और एससबी के जावान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें-हंदवाड़ा मुठभेड़ : कर्नल आशुतोष समेत 5 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

सीआरपीएफ के 158 जवान अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. दिल्ली का सीआरपीएफ मु यालय सीजीओ कॉ प्ले स गुरुवार से खुल गया है. सीआरपीएफ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

सीआरपीएफ के दो जवान गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम में काम कर रहे थे वे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गृह मंत्रालय का कंट्रोल रूम नंबर 1 को बंद है, पूरे कंट्रोल रूम को सैनेटाइज किया जा रहा है।