गौतम अदाणी दुनिया के 20वें सबसे अमीर व्यक्ति बने, कुल नेटवर्थ 61.3 बिलियन डॉलर हुई

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एक और इतिहास रचा है। फोब्र्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, गौतम अदाणी 61.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब दुनिया के 20वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। यदि भारतीय रुपयों में बात की जाए तो गौतम अदाणी की कुल नेटवर्थ 4.49 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है।

फोब्र्स लिस्ट के मुताबिक, 6 अप्रैल 2021 को गौतम अदाणी की कुल नेटवर्थ 61.3 बिलियन डॉलर हो गई है। इसमें एक दिन में 4.8 बिलियन डॉलर या 8.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यानी गौतम अदाणी की नेटवर्थ में एक ही दिन में 35 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि फोर्ब्स लिस्ट शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के आधार पर तय होती है। इसको एक दिन पहले की ट्रेडिंग के आधार पर तैयार किया जाता है।

घरेलू शेयर बाजार में अदाणी गु्रप की कंपनियों के शेयरों में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसका लाभ गौतम अदाणी को भी मिल रहा है। शेयरों में तेजी के कारण ही गौतम अदाणी की नेटवर्थ रॉकेट की तेजी से बढ़ रही है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में अदाणी गु्रप की कंपनी अदाणी टोटल गैस का शेयर ही बीते 5 कारोबारी दिनों में 36 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है। अदाणी ग्रुप की बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 7.75 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 865 पॉइंट गिरा, इंडेक्स दिन के सबसे निचले स्तर पर