गहलोत सरकार की पहली वर्षगांठ आज

  • आज से तीन दिन तक राजधानी में होंगे कई कार्यक्रम
  • मंगलवार सुबह 7.30 बजे होगी रन फोर निरोगी राजस्थान 
  • दौड़ को सीएम अशोक गहलोत दिखाएंगे हरी झंडी
  • सुबह 10.30 बजे से जेकेके में सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन

जयपुर
गहलोत सरकार का मंगलवार को एक साल पूरा होने जा रहा है। सरकार की पहली वर्षगांठ पर राजधानी में तीन दिन तक कई कार्यक्रम होंगे।सरकार की पहली वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ 17 दिसम्बर को सुबह 7.30 बजे ‘रन फॉर निरोगी राजस्थान’ से होगा। इसके बाद 10.30 बजे जवाहर कला केंद्र में दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी की शुरुआत सीएम अशोक गहलारेत करेंगे। विद्याधर नगर स्टेडियम में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम, एक हजार करोड़ रुपए की निधि से कृषक कल्याण कोष की शुरुआत होगी। साथ ही राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि नीति एवं कृषि निर्यात नीति, 2019 का विमोचन होगा। सरकार की पहली वर्षगांठ पर 18 दिसम्बर को वाल्मिकी नगर, जगतपुरा में जनता क्लिनिक की लॉन्चिंग सीएम करेंगे। सीएम अशोक गहलोत एसएमएस अस्पताल के ऑडिटोरियम में निरोगी राजस्थान और जन आधार योजना की लॉन्चिंग करेंगे। इसी दिन दुर्गापुरा के सियाम मेंं महिला सशक्तीकरण को समर्पित आई. एम. शक्ति (इंदिरा महिला शक्ति) योजना की भी इस अवसर पर शुरूआत होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना के लिए 200 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष के अनुसार 1 हजार करोड़ रुपए का बजट दिया है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन 19 दिसम्बर को बिड़ला ऑडिटोरियम में एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इसी दिन एमएनआईटी में राजस्थान इनोवेशन एण्ड स्टार्टअप एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर 19, 20 एवं 21 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी प्रभारी मंत्री जिलों में 20 दिसम्बर को प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे। तीन दिन राजधानी जयुपर और तीन दिन जिलों में कई कार्यक्रम होंगे, मंत्री से लेकर विधायक तक सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करते दिखेंगे।  

एक साल पर तोहफों की भरमार
प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ के मौके पर सिलिकोसिस से पीडि़त 22 हजार श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार सिलिकोसिस से पीडि़त व्यक्तियों को अब हर महीने 1500 रुपए पेंशन देगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने सोमवार को इसके आधिकारिक आदेश जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा पर मुहर लगा दी है।

सीएए पर बोले सीएम गहलोत, कहा- मीटिंग बुलाकर सबको आगाह किया है कि रहें मुस्तैद 
राजस्थान में नागरिकता कानून लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि यह अव्यवहारिक है। राजस्थान वह राज्य है जहां हमेशा विस्थापितों को नागरिकता दी है। उन्होंने गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह ने मुझे गलत कोट करते हुए (हवाला देते) संसद को गुमराह किया है। गहलोत प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रेसवार्ता में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, अभी भारत सरकार ने जो सीएबी बिल पास किया है, कल ही मैंने मीटिंग बुलाकर सबको आगाह किया है कि मुस्तैद रहें। क्योंकि जिस प्रकार की मंशा भारत सरकार की सामने आ रही है वॉच रखें, राजस्थान में शांति कायम रहे, सौहार्द कायम रहे। देश के सामने इश्यू बेस राजनीति करने की बजाय कि मुद्दे क्या हैं? आर्थिक स्थिति क्या है? यह मुद्दा अपने आप बन गया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, ‘डॉ. मनमोहन सिंह जी कह रहे हैं कि देश में सामाजिक ताना-बाना खत्म हुआ है. भय का माहौल है, हिंसा का माहौल है, अविश्वास का माहौल है, तो जो सामाजिक नेटवर्क कमजोर हुआ है उसके कारण भी जीडीपी गिर रही है’। उन्होंने कहा ‘राहुल बजाज क्या बोले? वह देश पूरा सुन रहा था, आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने क्या कहा? उन्होंने कहा पूरा सेंट्रलाइजेशन पीएमओ कर चुका है. इसलिए अर्थव्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है’। सीएम गहलोत ने कहा, ‘मेरे पास भी खबरें आती रहती हैं. पीएमओ ही इनकम टैक्स के माध्यम से तय करता है कि किसके खिलाफ क्या कार्रवाई करनी है, कहां छापे डालने हैं, नेटवर्क अलग बना दिया उन्होंने अपना विजिलेंस का वह सीधा पीएमओ से रिपोर्ट करता है। उस प्रकार के हालात देश में बन चुके हैं, चाहे इंडस्ट्रियलिस्ट हों, चाहे पॉलीटिशियन हो, चाहे मीडिया वाले हों।