तुलसी के पत्तों से पाएं ग्लोइंग त्वचा, पिंपल्स को कहें बाय-बाय

तुलसी
तुलसी

धार्मिक और सेहत की नजर से तो तुलसी का महत्व है ही, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्किन केयर में इसका इस्तेमाल भी आपको शानदार फायदे दे सकता है। गर्मियों में आप भी पिंपल्स, सन-टैन या ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या से परेशान रहते होंगे। ऐसे में, आइए आज आपको बताते हैं इन तमाम दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए तुलसी के इस्तेमाल का तरीका। त्वचा

रेडनेस और इरिटेशन से मिलेगी राहत

रेडनेस
रेडनेस

प्यूरिफाइंग गुणों से भरपूर तुलसी आपके स्किन पोर्स को डीप क्लीन करने का हुनर रखती है। इसके लिए आप थोड़े पानी में इसकी कुछ पत्तियां डालकर उसे उबाल लें और रोजाना फेस वॉश के बाद इसे टोनर के रूप में यूज करें। इससे न सिर्फ रेडनेस दूर होगी, बल्कि इरीटेशन से भी राहत मिलेगी।

मिलेगी पिंपल फ्री स्किन

पिंपल फ्री स्किन
पिंपल फ्री स्किन

पिंपल फ्री स्किन और वो भी गर्मियों में? जी हां, यह मुमकिन है और इसके लिए आपको तुलसी के पत्तों को पीसकर इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर अप्लाई कर लेना है। इससे कील-मुंहासों से तो छुटकारा मिलेगा ही, साथ ही गर्मियों में ऑयली स्किन से भी छुटकारा मिलेगा।

नहीं रहेंगे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को दूर करने के लिए तुलसी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है। इसके लिए आपको इसे नीम के कुछ पत्तों और शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाना है और 10 मिनट बाद धो लेना है। बता दें, गर्मियों में कई लोगों को त्वचा पर एक्स्ट्रा ऑयल की समस्या होती है, ऐसे में तुलसी के पत्ते इसे दूर करने में काफी माहिर हैं।

दाग-धब्बों से छुटकारा

कील-मुहांसे तो फिर भी चले जाते हैं, लेकिन इनके बाद रह जाने वाले दाग-धब्बे अक्सर लोगों के लिए सिरदर्द बन जाते हैं। ऐसे में, अगर आप भी कई सारे प्रोडक्ट्स यूज करके थक चुके हैं, तो इस बार तुलसी का इस्तेमाल करके देख सकते हैं। इसके लिए आपको एक मिक्सर में तुलसी के पत्ते, संतरे के छिलके और गुलाब जल मिलाकर इसके पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगा लेना है। बस धीरे-धीरे ये एक्ने माक्र्स कम होने लगेंगे।

यह भी पढ़ें : इंडी गठबंधन स्वार्थी एवं अवसरवादी: नरेन्द्र मोदी