आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा का अच्छा लाभ मिले: डाॅ. सतीश पूनियां

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने मीडिया से बातचीत में आगामी आम बजट को लेकर कहा कि वैश्विक महामारी में भी मोदी सरकार के कुशल नेतृत्व में खेती की जीडीपी अच्छी रही। मुझे पूरी उम्मीद है कि बजट में भी मोदी सरकार का विशेष फोकस खेती पर रहेगा, जिससे खेती और उससे जुड़े हुए उद्योगों को सम्बल मिलेगा, इस बार का बजट और अधिक लोककल्याणकारी होगा। अनुमान बताते हैं कि आने वाले समय में 2021-2022 में जीडीपी की ग्रोथ भी ज्यादा होगी।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि आमतौर पर ये धारणा होती है कि स्थानीय निकाय के चुनाव, पंचायतीराज के चुनाव या उपचुनाव इसमें सरकार को लाभ होता है। मशीनरी होती है, उनकी सरकार की कुल मिलाकर जो राज का सत्ता का रूतबा होता है उसका एक असर होता है, सरकार बहुत मजबूती से लड़ती है। आर्थिक संसाधन ज्यादा होते हैं, लेकिन हमने इस बार पंचायतीराज चुनाव के नतीजे देखे तो इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने भाजपा को आशीर्वाद दिया और विपक्ष रहते हुए भाजपा को शानदार बढ़त मिली। कांग्रेस सरकार का नाकाम होना ये एक संकेत जरूर देता है कि ग्रामीण जनता महंगी बिजली, भ्रष्टाचार, सम्पूर्ण किसान कर्जामाफी, लम्बित भर्तियाँ, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता इत्यादि वादाखिलाफी से प्रदेश की जनता मंे गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश है।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि आगामी उपचुनावों में भी ये सारे मुद्दे होंगे, जो एक कारक बनेंगे इन उपचुनावों में, जहाँ पंचायतीराज के चुनाव हुए हैं वहाँ सत्ताधरी दल को हार का सामना देखना पड़ा है और सभी चारों सीटों पर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को समर्थन देते हुए भाजपा को जनता जीत का आशीर्वाद देगी, ऐसा मुझे कार्यकर्ताओं के परिश्रम पर पूरा विश्वास है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुए 50 निकायों के चुनाव में हमें अच्छी बढ़त मिली, बावजूद पूर्वी राजस्थान में जहाँ हमारी बहुत अच्छी पैठ नहीं थी, लेकिन हमें लगता है कि हम सरकार के मुकाबले मजबूती से खड़े रहेंगे, इस बार निकाय चुनाव में हमें अच्छी बढ़त मिलेगी।

डाॅ. पूनियां ने राजस्थान में आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के शुभारम्भ पर कहा कि कालान्तर में भारत की मोदी सरकार ने पूरे देश के लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 5 लाख तक के इलाज की सुविधा दी, जिससे देश की लगभग आधी आबादी को लाभ मिलेगा। राजस्थान में गहलोत सरकार आने के बाद में उन्होंने भामाशाह कार्ड को बंद करके जनाधार का नाम दिया, काम वही था। इसी तरीके से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद किया, केवल टाइटल बदलने के चक्कर में पिछेल डेढ़ साल में राजस्थान की जनता इस पूरे निःशुल्क इलाज की व्यवस्था से वंचित रही।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि कोरोना के कालखण्ड में देखा गया कि तमाम नाॅन कोरोना पेशेंट को प्राइवेट हाॅस्पिटल्स में गम्भीर बीमारियों में मौत के आगोश में जाना पड़ा, ये गहलोत सरकार की नाकामी थी। उन्होंने कहा कि आज जो राज्य सरकार ने स्वास्थ्य योजना लाँच की है उसमें मोदी सरकार का एक बड़ा योगदान और बड़ी पहल है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि भारत के लोगों को भी विदेशों की तर्ज पर स्वास्थ्य बीमा का अच्छा लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने इतने लम्बे समय तक इस योजना को लागू नहीं किया, इसे लेकर उन्हें जनता को जवाब देना पड़ेगा। मुख्यमंत्री गहलोत से आग्रह करता हूँ कि स्वास्थ्य योजना को प्रभावी तरीके से लागू करें, जिससे प्रदेश के लोगों को इसका लाभ मिले।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि प्रदेश के लगभग 1 करोड़ 10 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत आर्थिक व्यवस्था का हवाला देकर कई बार केन्द्र के माथे मंढ़ देते हैं। ये तो बिल्कुल काॅम्पैक्ट योजना है जिसका देश के अनेक प्रदेश इसका लाभ ले रहे हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण था कि हमारे जोधपुर के एम्स में पंजाब एवं अन्य राज्यों के व्यक्ति आयुष्मान का लाभ लेते थे और राजस्थान के लोग लाभ नहीं ले पाते थे। इसकी ठीक से क्रियान्विति हो और नीचे के व्यक्ति तक इसका लाभ मिले। जरूरी यह है कि इसको राज्य सरकार अच्छी तरीके से लागू करे।