
एनएसडीसी का ई-लर्निंग पोर्टल-ई-स्किल इण्डिया विभिन्न प्रशिक्षकों की ओर से 400 से अधिक कोर्सेज़ पेश करता है। हाल ही के सप्ताहों के में ई-स्किल इण्डिया ने इंग्लिश स्कोर, एसएएस इण्डिया सेलर एकेडमी (यूएसए) और अपग्रैड के साथ साझेदारी की है, ताकि उम्मीदवारों को ऑनलाईन कौशल के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
ई-स्किल इण्डिया पोर्टल, ई-लर्निंग डोमेन में ग्लेबल लीडर्स के सहयोग से ऑनलाईन लर्निंग के अवसर उपलब्ध कराता है और उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के कौशल पाठ्यक्रम करने का अवसर देता है।
पिछले कुछ सप्ताहों में दुनिया भर में लर्निंग और काम करने के तरीकों में ज़बरदस्त बदलाव आया है। कोविड-19 के चलते डिजिटल टीचिंग और लर्निंग के रूझान तेज़ी से बढ़े हैं।
यह भी पढ़ें-एनएसडीसी के ई-स्किल पोर्टल जैसी यह खबर खुश कर देगी आपको
लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय कौशल विकास निगम उम्मीदवारों को नए कौशल प्राप्त करने और अपने समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
एनएसडीसी की यूएसए और अपग्रैड के साथ साझेदारी
सामरिक साझेदारियों के साथ पोर्टल आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कौशल प्रशिक्षण की दिशा में प्रयास जारी रखेगा और कौशल प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को वर्चुअल लर्निंग एवं रिमोट क्लासरूम के ज़रिए सक्षम बनाएगा।
डिजिटल एवं ई-लर्निंग पहलों के बारे में बात करते हुए डॉ मनीष कुमार, एमडी एवं सीईओ, एनएसडीसी ने कहा, ‘‘यह मुश्किल समय है और अनिश्चितता के इस दौर में डिजिटल लर्निंग उम्मीदवारों को अपना प्रशिक्षण जारी रखने में मदद कर सकती है।
ऐसे कई ऑनलाईन संसाधन और प्लेटफॉर्म्स हैं जिनके ज़रिए उम्मीदवार मौजूदा स्थिति में भी अपने प्रशिक्षण को जारी रख सकते हैं। हमने ई-लर्निंग की प्रक्रिया को आसान और सुगम बनाने के लिए कई साझेदारियां की हैं।
एनएसडीसी ने इंग्लिश स्कोर के साथ साझेदारी में ब्रिटिश काउन्सिल द्वारा इंग्लिश लैंग्वेज असेसमेन्ट ऐप पेश किया है, भारतीय युवाओं कों विश्वस्तरीय मानकों के साथ अंग्रेज़ी भाषा में दक्षता प्रदान करना इसका उद्देश्य है।
इस साझेदारी के तहत 1 लाख युवा ऐप का निःशुल्क इस्तेमाल कर सकते हैं और प्रशिक्षण के बाद सेर्टिफिकेशन भी पा सकते हैं।
इसी तरह वॉशिंगटन डीसी के गैर-लाभ संगठन सेलर एकेडमी के साथ साझेदारी में एनएसडीसी ने अग्रणी अनुसंधान एवं अकादमिक विश्वविद्यालयों की ओर से विश्वस्तरीय कौशल के अवसर पेश किए हैं।
एनएसडीसी ने लैंग्वेज असेसमेन्ट ऐप पेश किया
युवा दुनिया की कुछ जानी-मानी युनिवर्सिटियों जैसे बेलेवू, बेथेल, ब्रांडन, कैथोलिक, कोलोराडो, सदर्न न्यू हैमिस्फेयर, थॉमस एडिसन, मैरीलैण्ड आदि की ओर से उत्कृष्ट कोर्सेज़ का लाभ उठा सकते हैं इन प्रोग्रामों को उच्च गुणवत्ता के कंटेंट और निःशुल्क सेर्टिफिकेशन के लिए जाना जाता है।