बच्चों को मुक्ति सुरक्षात्मक वातावरण दो : अर्चना चौधरी

देश का भविष्य है उन्हें अवसर देकर निखारने का काम करें

झुंझुनूं। चाईल्ड लाईन 1098 व बाल अधिकार सप्ताह के तहत सोमवार को शहीद मनीराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बा में चाईल्ड लाईन 1098 व बाल अधिकारिता विभाग द्वारा चित्रकला, रंगोली व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य सुरेन्द्र डूडी व जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अर्चना चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगिताओं मेंं बड़े उत्साह से भाग लिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, बाल अधिकारों, बाल विवाह, बाल श्रम पर्यावरण स्वच्छता व चित्र व रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने अर्चना चौधरी कहां कि राजस्थान सरकार व राज्य बाल संंरक्षण आयोग बच्चों के क्षेत्र में बहुत ही बेहतर कार्य कर रहा है।

उन्होनें कहां कि राज्य में मुख्यमंत्री व बाल आयोग की अध्यक्ष बच्चों के प्रति संवेदनशील है। चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों को बाल अधिकारों की जानकारी देते हुए गुड टच व बैड टच के बारे में बताया। उन्होनें कहां कि किसी भी बच्चें के साथ अगर कोई अनैतिक घटना घटित होती है तो वह उसको छुपाऐं ना वह उसकी जानकारी अपने अभिभावक, स्कूल टीचर या चाईल्ड लाईन 1098 पर देवे ताकि बच्चें की मदद की जा सके। उन्होनें उपस्थित अध्यापकों से कहां कि बच्चें देश का भविष्य है उन्हें अवसर देकर निखारने का काम करें।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य मो.अख्तर व भरत नूनियां द्वारा भी बाल अधिकारिता विभाग द्वारा बच्चों के लिए संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी भी बच्चों को दी। चाईल्ड लाईन कॉर्डिनेटर विकास कुमार द्वारा बताया गया कि चाईल्ड लाईन 1098 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना है जो 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए काम करती है। इसके अलावा प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को कोमल मूवी व अन्य प्ररेणादायक फिल्में दिखाई गई।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र डूडी द्वारा विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह शेखावत, दलीप सिंह लाम्बा, शिवदान सिंह धेतरवाल, वरिष्ठ अध्यापक विशम्भर बिजारणीया, बहादुर सिंह नूनियां, चाईल्ड लाईन टीम के काउंसलर अरविंद कुमार, टीम सदस्य सुमन मील व रमेश मीणा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चें मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र डूडी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

यह भी पढ़ें-उद्योग नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई