पद्मश्री अनवर खान बईया का जैसलमेर पहुंचने पर घर कलाकार कॉलोनी में हुआ सम्मान

पद्मश्री मिलना मेरा नहीं हमारी संस्कृति और परम्पराओं का सम्मान ; अनवर खान

जैसलमेर आठ नवम्बर को राष्ट्रपति द्वारा पदमश्री से सम्मानित हुए लोक गायिकी के हस्ताक्षर अनवर खान बैया का अवार्ड मिलने के बाद अपने शहर जैसलमेर पहुंचने पर उनके आवास कलाकार कॉलोनी में भव्य स्वागत अभिनन्दन कलाकार कॉलोनी विकास समिति,ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा सोमवार दोपहर को किया गया।

वार्ड पार्षद देवी सिंह चौहान,के मुख्य आतिथ्य और देव चन्दरश्वर महादेव मंदिर गादीपति श्री भगवान भारती के सानिध्य में आयोजित इस अभिनन्दन समारोह में कलाकार कॉलोनी स्थित सरस्वती वाटिका में भव्य स्वागत किया। पार्षद देवी सिंह चौहान ने साफा श्री भगवान भारती ने शॉल ओढ़ाकर ,चन्दन सिंह चौहान ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।इस अवसर पर

ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,तोलाराम माली,राजेन्द्र सिंह चौहान,महावीर सिंह चौहान,अजय सिंह राहड़ ,विक्रम सिंह चौहान,सहित कुटले खान प्रोजेक्ट,चम्पे खान,गुलाम खान, स्वरूप खान,बाबू खान,गाज़ी खान बरना, गेमर खान,दर्रे खान,पेमपे खान,बक्से खान गुनसार सहित सेकड़ो कलाकार मौजूद थे।।

अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए पद्मश्री अनवर खान बैया ने कहा कि पद्मश्री अवार्ड मुझे नही पश्चिमी राजस्थान की संस्कृति और परंपरा को मिला है।।आज तीस सालों की तपस्या ने राजस्थान की उच्च कोटि की लोक कला और संस्कृति को ऊंचा स्थान दिलाया इसका माध्यम में बना।।उन्होंने कहा कि लोक कला और संस्कृति को सरंक्षित रखने के लिए जरूरी है कि हम अपनी लोक गायकी और लोक संगीत के मूल स्वरूप को बनाये रखे।।उन्होंने कहा कि हमारा लोक संगीत मिठास भरा है।

इस गायिकी में यजमानो को मान सम्मान देने की परंपरा रही है।यजमानी की हमारी परंपरा को अक्षुण बनाये रखना नितांत आवश्यक है।।अनवर ने कहा कि पद्यश्री अवार्ड मिलने से राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने के दरवाजे भी खुलेंगे।उन्होंने घर मे मिले इस सम्मान से अभिभूत होकर कहा कि घर मे मिला सम्मान सब सम्मानों से बड़ा और श्रष्ट हे।इस अवसर पर मांगणियार पुस्तक के लेखक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि जैसलमेर के सरताज में एक हीरा अनवर खान के रूप में जुड़ा जे।

अनवर खान का सम्मान राजस्थान का सम्मान है।।उन्होंने कहा कि मांगणियार समुदाय के कारण की हमारी लोक संस्कृति को नई पहचान विदेशो तक मिली।हमारी लोक गायिकी और लोक संगीत बेजोड़ है इसकी मिठास अनमोल है।।इस अवसर पर बाबूखान ने कहा कि मांगणियार समुदाय को जमीन से जुड़कर अपनी संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाना होगा।यजमानी हमारी परंपरा है इस परंपरा को मत छोड़ना।

यही हमे आगे बढ़ाएगी।उन्होंने सरकारों से लोक कलाकार समुदाय के वरिष्ठ कलाकारों को पेंशन शुरू करने की मांग रखी।।अनवर खान का युवा लोक गायक कुटले खान प्रोजेक्ट की टीम ने भव्य अभिनन्दन किया।।कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह भाटी ने किया ,

यह भी पढ़ें-बच्चों को मुक्ति सुरक्षात्मक वातावरण दो : अर्चना चौधरी