जोधपुर। आफताबे जोधपुर शाह अब्दुल लतीफ़ शाह रहमतुल्लाहि अलैहि के सालाना उर्स के मौके पर बुधवार को दरगाह परिसर में गंगा जमना तहज़ीब की झलक नजऱ आई। दरगाह नाजि़म पीर अबुल हसन मीनाई ने बताया कि बुधवार को क़ौमी एकता कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम एकता की झलक दिखाई दी।
शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक गुरुवर सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद जायरीन उपस्थित थे।
उर्स के मौके पर दूरदराज़ से अपनी मन्नतों के साथ हर मज़हब का इंसान इस दरबार पर आता है और अपनी मुरादों की झोली भरकर ले जाता है।
दरगाह सज्जादानशीन पीर मोहम्मद नजमुल हसन नाजमी ने बताया कि गुरुवार को बड़ा उर्स अक़ीदत के साथ मनाया जाएगा।
इस मौके पर सरकार सूफी हमीदुद्दीन नागोरी रहमतुल्लाहि अलैहि के आस्ताने से आई विशेष चादर को भव्य जुलूस के रूप में शहर के उदयमंदिर से हाथीराम का ओडा बम्बा मोहल्ला होते हुवे शाम 5 बजे दरगाह लाया जाएगा।
प्रवक्ता अमज़द खान ने बताया कि क़ौमी एकता के प्रोग्राम में इतिहासकार, धार्मिक, समाजसेवियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पार्षद छोटू उस्ताद, मौलाना अबुल कलाम, एजाज खान पठान, आरिफ खान,अय्यूब खान जामिया, अब्दुल रज्जाक मीनाई, अयूब मीनाई, शाहजाद बैग,नईम मीनाई, मन्सूर अली रँगरेज, फिऱोज़ फेम, इस्तियाक अली राजू आदि उपस्थित थे।