गोदरेज अप्लायंसेज ने रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन की नई रेंज को लॉन्च किया

होम एप्लायंसेज की प्रमुख कंपनी, गोदरेज अप्लाएसेज, जिनके पास 62 वर्षों की समृद्ध विरासत है, ने हमेशा ही ग्राहकों के विचारों को ध्यामन में रखते हुए नए-नए और टिकाऊ उत्पाद लाया है। गोदरेज एप्लायंसेज ने हाल ही में 3 नए मॉडल्स- गोदरेज एज रियो रेफ्रिजरेटर, गोदरेज एज नियो रेफ्रिजरेटर और गोदरेज एज अल्टिमा सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन लॉन्च किए।

यह भी पढ़ें-गोदरेज लॉक्स ने स्पेसटेक के साथ अपने डिजिटल लॉक्स पोर्टफोलियो का विस्तार किया

ये नये मॉडल्स, ब्रांड का अपने ग्राहकों के जीवन को जगमगाने के अटूट संकल्पल के प्रमाण हैं। गोदरेज एप्लासयंसेज ने अपने समूचे ट्रेड नेटवर्क को जोड़ते हुए पूरे भारत में वर्चुअल माध्यम से लॉन्च करने का फैसला करके नवाचार की दिशा में एक कदम और बढ़ाया। यह ब्रांड द्वारा श्रृंखलाबद्ध पहलों के जरिए ट्रेड पार्टनर्स से जुडऩे की की बाधाओं को तोडऩे का एक अन्यन प्रयास है।

गोदरेज एप्लायंसेज ने हाल ही में 3 नए मॉडल्स- गोदरेज एज रियो रेफ्रिजरेटर, गोदरेज एज नियो रेफ्रिजरेटर और गोदरेज एज अल्टिमा सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन लॉन्च किए

गोदरेज एज रियो और एज नियो को खास तरीकेसे डिजाइन किया गया है, ताकि भारतीय ग्राहकों की अधिक स्टोरेज की आवश्यककता पूरी की जा सके। लॉकडाउन औरसोशल डिस्टेंसिंग के चलते रेफ्रिजरेटर में अधिक समय तक के लिए ज्याकदा सामान रखने की आवश्यसकता को ध्यान में रखते हुए, गोदरेज एप्लायंसेज ने ‘गोदरेज एज रियो’ और ‘गोदरेज एज नियो’ लॉन्च किया है, जो 192 लीटर सिंगल डोर श्रेणी में सबसे टॉल रेफ्रिजरेटर्स हैं, जिनकी ऊंचाई 1192 मि.मी. है और इसकी जगह का अधिक से अधिक उपयोग किया जा सकता है।

यह 16.3 लीटर क्षमता श्रेणी का सबसे बड़ा फ्रीजर, और 13.5 लीटर का सबसे बड़ा बॉटल स्पेस उपलब्ध कराता है, जो कड़ी गर्मी के लिए सबसे उ ाम साथी है।