स्कूल अभिभावकों के ग्रुप, स्कूल के सोशल मीडिया पेज पर दें कोरोना बचाव का संदेश: संभागीय आयुक्त

Divisional Commissioner KC Verma on Saturday reviewed the preparedness for rescue from Corona at St. Edmunds School
Divisional Commissioner KC Verma on Saturday reviewed the preparedness for rescue from Corona at St. Edmunds School
  • संभागीय आयुक्त के.सी.वर्मा ने किया सेंट एडमंड्स स्कूल का निरीक्षण
  • स्टाफ से ली स्कूल में कोरोना बचाव के उपायों और तैयारी की जानकारी
  • जिला प्रषासन का नवाचार, स्कूलों में देखी जा रहीं कोरोना से बचाव की तैयारी, स्टाफ को प्रशिक्षण

जयपुर। संभागीय आयुक्त के.सी.वर्मा ने कहा है सभी विद्यालय अपने-अपने ऑनलाइन ग्रुप में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को कोरोना से बचाव का संदेश दें। जब यह संदेश जन-जन तक पहुंचेगा और कोरोना के प्रति सावधानी एवं सतर्कता हमारे व्यवहार में शामिल हो जाएगी तो इस महामारी से मुकाबला आसान होगा। वर्मा शनिवार को जवाहर नगर स्थित सैंट एडमंड्स स्कूल में स्कूल के स्टाफ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 21 से 30 जून तक विषेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-स्कूल्स की मनमानी पर सख्त अशोक गहलोत, निरस्त होगी मान्यता

इसी के अन्तर्गत जयपुर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूल के शैक्षणिक एवं अन्य स्टाफ को कोरोना से बचाव एवं रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करने का नवाचार प्रारम्भ किया गया है। साथ ही स्कूलों में प्रचार सामग्री का वितरण, प्रदर्षन किया जा रहा है।

संभागीय आयुक्त के.सी.वर्मा ने बताया, कोरोना से बचाव के पोस्टर्स को स्कूल में किसी आसानी से दिखने वाली जगह पर चस्पा किया जाए

वर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को कहा गया है कि कोरोना से बचाव के पोस्टर्स को स्कूल में किसी आसानी से दिखने वाली जगह पर चस्पा किया जाए। स्कूल के फेसबुक पेज, अभिभावक समूहों, उनके व्हाट्सअप गु्रपों में भी प्रेषित करें। सबसे बड़ी प्राथमिकता यह है कि स्कूल जब भी खुलें और बच्चे यहां आएं तब तक कोरोना से बचाव के उपाय सभी बच्चों, अभिभावकों और स्कूल के स्टाफ के व्यवहार में शामिल हो जाएं। क्योंकि बच्चों की सुरक्षा सबसे महम्वपूर्ण है।

वर्मा ने स्कूल के कक्षा कक्ष, बच्चों की बैठक व्यवस्था में किए गए परिवर्तन, स्कूल में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था, आने-जाने के मार्ग एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने स्कूल में जागरूकता पोस्टर भी लगाया। स्कूल की प्राचार्य अनु भाटिया ने जयपुर जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय ने कोरोना से बचाव की पूरी तैयार कर रखी है।

सरकार के दिशानिर्देशों की पूरी पालना की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर पर एसएमएस स्किल लैब के इंचार्ज राजकुमार राजपाल ने स्कूल के स्टाफ को कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी दी। मास्क, सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टिेंंसिंग सभी नियमों की पूरी पालना की जाएगी। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को पूरी तरह अपडेट रखा जा रहा है। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी युगान्तर शर्मा भी मौजूद थे।