
इमरजेंसी केस में गायों को शीघ्र पहुंचाया जा सकेगा गौशाला
जोधपुर। श्री पन्नालाल गौशाला जहाँ गौशाला के साथ साथ करीब 4000 गायों का देखभाल व इलाज किया जाता है । बीमार गायों व एक्सीडेंट हुई गायों को गौशाला तक लाने के कार्य के लिए एक आधुनिक एंबुलेंस जिसकी लागत लगभग 12 लाख की है , प्रवासी राजस्थानी कनक – प्रभा गोलिया परिवार , अमेरिका ने गौशाला को भेंट दे इसका जिम्मा उठाया है।
गायों की सेवा के लिए इस परिवार का यह एक दान व निर्णय गायों की सुरक्षा व उपचार के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा। गोलिया परिवार जीव दया व मानव सेवा में लंबे समय से तन मन धन से सहयोग प्रदान करता रहा हैं।
गौशाला के सचिव जवरीलाल सालेचा ने इस भेंट का आभार जताते हुए बताया कि कनक – प्रभा गोलिया परिवार अपने सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाते हुए इस पुण्य कार्य को हाथ में लिया है। पन्नालाल गौशाला के सभी पदाधिकारी व सभी सदस्यों की तरफ से उन्हें धन्यवाद है।
