मौहल्ला समिति एवं अन्य विभागों को अभियान से जोड़े: शासन सचिव: स्वायत्त शासन विभाग

जयपुर। शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग भवानी सिंह देथा ने कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन को प्रभावी एवं सफल बनाने के लिये शनिवार को विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी स्थानीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना के क्रम में देथा ने सभी स्थानीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिये आमजन के साथ जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, व्यापार मण्डलों, पेट्रोल पम्प संचालक, मौहल्ला विकास समिति, अन्य संस्थाओं तथा अन्य सरकारी विभागों को जन आंदोलन से जोड़ा जाये। 

उन्होंने निर्देश दिये कि निकायों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन फील्ड में जाकर मास्क वितरण करें तथा लोगों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करे। इसके साथ सार्वजनिक परिवहन के संसाधनों में जाकर लोगों को मास्क पहनने के लिये प्रेरित करें।

उन्होंने निर्देश दिये कि भीड़भाड वाली जगह जैसे सब्जी मण्डी, बस स्टेण्ड, हॉस्पिटल आदि स्थानों पर आईईसी गतिविधियां आयोजित की जाये। स्वच्छ सर्वेक्षण तथा एनयूएलएम की टीमों को इस कार्य के लिये लगाने के निर्देश भी उन्होंने दिये। इस दौरान निकाय वार अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की गई तथा कम प्रगति वाले निकायों को प्रगति बढ़ाने के लिये सख्त निर्देश प्रदान किये गये। इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये।