पलसाना-सीकर
नई साल में राज्य सरकार 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां देगी। सीएम अशोक गहलोत ने यह घोषणा की है। सीएम ने कहा कि आने वाले 6 माह में 50 हजार नौकरियां दी जाएगी। 31 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षको की 2 अगस्त को भर्ती परीक्षा होगी। मौजूदा व्याख्याता भर्ती तय समय पर ही होगी, कई अभ्यर्थी व्याख्याता भर्ती परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन यह सम्भव नहीं था, सितंबर में नई व्याख्याता भर्ती परीक्षा होगी। सीएम अशोक गहलोत सीकर जिले के पलसाना में पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। सीएम ने पीएम नरेेंद्र मोदी और अमित शाह पर बड़ा हमला करते हुए कहा, इस साल का सबसे बड़ा झूठ होगा अमित शाह का यह कहना कि पूरे देश में एनआरसी लागू होगा, उधर रामलीला मैदान में पीएम मोदी कहते हैं कि एनआरसी लागू करने की कहीं चर्चा ही नहीं है, इससे बड़ा झूठ और क्या होगा?
हमने गांधीजी को याद करके कलम चलाई है: सीएम अशोक गहलोत ने कहा, हमने गांधीजी को याद करके कलम चलाई है, कांग्रेस नेताओं ने गांधीजी की भावना को ध्यान में रखकर ही फैसले किए, तभी तो 70 साल से देश एक है, धर्म के नाम पर पाकिस्तान बना, लेकिन बाद में उसके भी 2 टुकड़े हो गए, दोनों जगह मुसलमान थे फिर क्यों टुकड़े हो गए, इसका अर्थ है धर्म के नाम पर देश नहीं बना।
पलसाना के एक—एक पत्थर पर नारायण सिंह का नाम: सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि नारायण सिंह का राजनीतिक जीवन कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देता है, उन्होंने जनता के दिलों पर राज किया है, नारायण सिंह स्पष्ट कहते हैं, दो टूक बात करेंगे लोग बुरा नहीं मानते। पलसाना के एक—एक पत्थर पर नारायण सिंह का नाम लिखा है, बीजेपी वाले क्या मुकाबला करेंगे, मैने तभी कहा था कि बीजेपी वालों के पास सामान क्या है। आजादी के वक्त क्या था, आज सब जगह विकास हो रहा है, सीकर तक में यूनिवर्सिटी खुल गई है।
सीएम अशोक गहलोत ने ली नारायण सिंह से चुटकियां, कहा, कोई पटाना नारायण सिंहजी से सीखे, इन्होंने मुझे पटा लिया:
सीएम अशोक गहलोत ने नारायण सिंह से चुटकी लेते हुए, कहा, कोई पटाना नारायण सिंहजी से सीखे, इन्होंने मुझे आते ही पटा लिया, आते ही मुझे मांगों का कागज पकड़ा दिया। पलसाना में ट्रॉमा सेंटर की मांग रख दी, यही एक नेता की पहचान है। नारायण सिंह ने राजनीति से संन्यास नहीं लिया है,उन्होंने संन्यास की घोषणा नहीं की है, बुजुर्गों के पास बैठने के बहुत फायदे हैं, इनके पास बैठकर कुछ न कुछ सीखना है, कुछ न कुछ ले पडऩा है। जिसके मन में पाप वह उंची आवाज में बात नहीं कर सकता, जब से मैं प्रदेशाध्यक्ष बना तब से नारायण सिंह ने लगातार मेरा सहयोग किया: सचिन पायलट सम्मान समारोह मे डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि नारायण सिंह का काम करने का तरीका अलग है, वे किसी से भी कड़वी से कड़वी बात कह देते हैं, लेकिन कोई बुरा नहीं मानता। ऊंची आवाज में वही बोल सकता है जो ईमानदार और नेक हो, जिसके मन में पाप है वह ऊँची आवाज में बात नहीं कर सकता। कई लोग ऊंचे पदों पर बैठ जाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद ही आरोप लग जाते हैं, नारायण सिंहजी पर कोई आरोप नहीं लगे, जब से मैं प्रदेशाध्यक्ष बना तब से नारायण सिंह ने लगातार मेरा सहयोग किया।
सम्मान समारोह के जरिए नारायण सिंह का शक्ति प्रदर्शन, एक दर्जन विधायक जुटे, लेकिन सीकर के तीन वरिष्ठ नेता रहे नदारद:
नारायण सिंह ने सम्मान समारोह के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया, नारायण सिंह के सम्मान समारोह में दर्जन भर विधायक जुटे, लेकिन सीकर कांग्रेस के तीन बड़े नेता और विधायक परसराम मोरदिया, दीपेंद्र सिंह शेखावत और राजेंद्र पारीक समारोह से नदारद रहे। समारोह में सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, सरकारी मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग मौजूद, कांग्रेस विधायक प्रशान्त बैरवा, हाकम अली, चेतन डूडी, इन्द्रराज गुर्जर, सुरेश मोदी, रीटा चौधरी, राकेश पारीक, निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला, आलोक बेनीवाल पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, घनश्याम तिवाड़ी मौजूद रहे।
आरसीए विवाद के बाद पहली बार सीएम अशोक गहलोत के साथ मंच पर बैठे रामेश्वर डूडी:
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी आरसीए विवाद के बाद पहली बार कांग्रेस के सार्वजनिक समारोह में सीएम अशोक गहलोत के साथ मंच पर नजर आए। आरसीए अध्यक्ष के चुनाव के बाद से डूडी नाराज चल रहे थे, डूडी ने मंडावा—खींवसर के उपचुनाव में स्टार प्रचारक होने के बावजूद प्रचार तक नहीं किया था।