ग्रेटा ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बूढ़ा व्यक्ति कहा था, तीखी नोंक झोंक हुई थी

पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अदावत किसी से छिपी नहीं है। दोनों एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे, और कुछ समय पहले भी ऐसा ही हुआ था।

डोनाल्ड ट्रंप के आखिरी बार व्हाइट हाउस छोडऩे पर ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट कर उन पर निशाना साधा था और कहा कि वह एक चमकदार और शानदार भविष्य को लेकर बहुत खुश बूढ़े व्यक्ति की तरह दिखाई दे रहा है। उसे देखना अच्छा है।

18 वर्षीय ग्रेटा थनबर्ग और 74 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप के बीच पिछले साल ट्विटर पर तीखी नोंक झोंक देखने को मिली थी। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन के मुकाबले ट्रंप की हार के अनुमानों को लेकर ट्वीटर पर खासा हंगामा हुआ था।

राष्ट्रपति चुनाव में मतगणना रोकने की ट्रंप की मांग पर ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट कर कहा था, बहुत ही हास्यास्पद। डोनाल्ड ट्रंप अनिवार्य रूप से अपने गुस्से पर काबू पाने का उपाय करें। फिर अपने दोस्तों के साथ एक पुरानी फिल्म देखने जाएं! शांत डोनाल्ड शांत!

दरअसल ट्रंप ने चुनाव की मतगणना को रोकने की मांग करते हुए ट्वीट किया था, स्टॉप द काउंट. इसी के जवाब में ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट किया। ग्रेटा का ट्वीट बिल्कुल उसी तर्ज पर था, जिस तर्ज पर ट्रंप ने दिसंबर 2019 में उन्हें लेकर ट्वीट किया था।

दरअसल टाइम मैगजीन ने ग्रेटा थनबर्ग को 2019 में पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया था, जिसके बाद ट्रंप ने टाइम की आलोचना करते हुए कहा था कि बहुत ही हास्यास्पद, ग्रेटा को अपने गुस्से पर काबू पाने के लिए काम करना चाहिए और फिर दोस्तों के साथ एक पुराने अंदाज की फिल्म देखने जाना चाहिए। शांत ग्रेटा शांत।

यह भी पढ़ें-भारत में किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली ग्रेटा थनबर्ग कौन हैं, जानें