
तस्मै श्री गुरवे नम: सरदार स्कूल ग्लोबल एलम (सागा) की पहली वेबिनार मेें धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा
- विश्व में सरदार स्कूल जैसी कोई दूसरी स्कूल नहीं, जिसमें पढ़े हुए छात्र अन्तर्राष्ट्रीय कोर्ट में जज हो और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे
- एलम ने शतायु वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज सा मेहता का भी अभिनन्दन किया
जोधपुर। जोधपुर के सवा सौ साल पुराने ‘सरदार स्कूल’ के पूर्व छात्रों ने प्रथम बार ग्लोबल ग्रुप ‘सागा’ बनाकर गुरू पूर्णिमा पर गुरू जनों को याद करने के लिए रविवार को वेबिनार का आयोजन कर इसे उत्सवपूर्वक मनाया किया। सरदार स्कूल ग्लोबल एलम (सागा) के संस्थापक जे.के.सिंघी ने बताया कि सागा द्वारा आयोजित इस गुरू पूर्णिमा उत्सव में अन्तर्राष्ट्रीय कोर्ट के न्यायाधीश दलबीर भण्डारी साहब ने शिरकत करते हुए कहा कि गुरूजन की बहुत भारी महिमा है, गुरूजनों का तहे दिल से आदर करना चाहिए।
किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व बनाने में गुरू का बहुत बड़ा हाथ रहता है। उन्होंने बताया कि सरदार स्कूल में ख्याति नाम गुरूजन रहे हैं और उनसे सरदार स्कूल को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली है। गुरू पूर्णिमा के इस उत्सव पर दलबीर भण्डारी के अतिरिक्त न्यायाधीश विनीत कोठारी, एवं अरूण भंसाली क्रमश: मद्रास व राज. उच्च न्यायालय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए गुरूजन के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
एलम ने शतायु वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज सा मेहता का भी अभिनन्दन किया और इनके चिरायु होने की कामना की। मेहता ने अपने आर्शीवचन में यह गुरूमंत्र दिया कि हर समय खुश रहने का सतत प्रयास किया जाये और खुशी-खुशी अपना कर्तव्य निभाते जायें।
यह भी पढ़ें- जोधपुर के ‘सरदार स्कूल’ के पूर्व छात्र वेबिनार से मना रहे हैं गुरु पूर्णिमा
गणमान्य व पूर्व विद्यार्थियों में ये रहे मौजूद
बेबिनार में दुनियाभर के लोगों ने भाग लिया। मुख्यरुप से मोफत राज मोहनोत, बी.आर. भण्डारी, पद्मश्री डी.आर. मेहता, अशोक सिंघवी, ब्रिग. नरेन्द्रमल सिंघवी, नरेन्द्र भण्डारी, डॉ. एस.पी. संचेती, एस.एस. भण्डारी साहब, कमल मेहता, डॉ. जी.एल. कल्ला, पी.एन. भण्डारी एवं एस.आर. जैन ने मौजूद रह अपने विचार व्यक्त किये।

सरदार स्कूल’ के पूर्व छात्रों ने प्रथम बार ग्लोबल ग्रुप ‘सागा’ बनाकर गुरू पूर्णिमा पर गुरू जनों को याद करने के लिए रविवार को वेबिनार का आयोजन कर इसे उत्सवपूर्वक मनाया
सभी ने एकमत से सरदार स्कूल को और अधिक विश्व स्तर पर ले जाने के लिए सघन प्रयत्न किये जाने पर जोर दिया। प्रेम भण्डारी, अध्यक्ष राना एवं एक्टिव वर्कर ऑफ जयपुर फुट न्यूयार्क यूएसए ने अपने संदेश में गुरू पूर्णिमा के उत्सव के लिए शुभकामना दी तथा उन्होंने बताया कि उनकी संस्था विश्व में कहीं भी कोई व्यक्ति भारतवर्ष आने के लिए मदद चाहता है तो उसको सारी मदद दी जाएगी और यह कार्य वन्दे भारत मिशन के तत्वाधान में किया जा रहा है।
दैनिक जलतेदीप व माणक के प्रधान संपादक पदम मेहता ने इस मौके बताया कि विश्व में ऐसी कोई स्कूल नहीं है, जिसने एक साथ अन्तर्राष्ट्रीय कोर्ट में जज और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिये हों। पूर्व भारत के मुख्य न्यायाधीश आर.एम.लोढा भी सरदार स्कूल से अपनी शिक्षा ग्रहण की थी।
इस वेबिनार को सफल बनाने में एलम के कोर ग्रुप के परामर्शदाता रामराज भण्डारी तथा राजकुमार जैन की विशेष भूमिका रही। वेबिनार के तकनीकी सहयोग में महेन्द्र सिंघी द्वारा जूम लिंक उपलब्ध कराने से कार्यक्रम को बिना किसी बाधा के सवेरे 11.00 बजे से 12.45 बजे तक सफल संचालन हुआ।
जे.के. सिंघी ने सबको धन्यवाद प्रेषित किया और यह आश्वासन दिया कि आगामी 5 सित बर शिक्षक दिवस पर जो कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिवस है भी इसी तरह मनाया जावेगा।