झालावाड़: मानव सेवा समिति ने पचास लाख की राशन सामग्री व भोजन पैकेट वितरण किए

झालावाड़, Jhalawar
झालावाड़, Jhalawar

झालावाड़ में मानव सेवा समिति द्वारा सात हजार जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री किट का वितरण किया। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव कालू द्वारा दी गई है।

झालावाड़। मानव सेवा समिति द्वारा सात हजार जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री किट का वितरण और पचास हजार भोजन के पैकेट उपल ध कराए जिसमे भामाशाह द्वारा 17 लाख का सहयोग किया गया जिसमें भामाशाह दारा दी गई राशन सामग्री व नकद भुगतान किया गया बाकी शेष राशि 33 लाख रुपए मानव सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव कालू द्वारा दी गई है।

मानव सेवा समिति द्वारा सात हजार जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री किट का वितरण

राशन सामग्री किट में 10 किलो आटा, 1 किलो तेल, 1 किलो दाल, 1 किलो चावल, 1 किलो नमक , मिर्च, हल्दी, धनिया, चाय, प ाी, नहाने का साबुन आदि दिए गए। इसी और तरह भोजन पैकेट प्रतिदिन अस्पताल, लेबर चौराहा, पाटन गिन्दौर, ग्रोथ सेंटर, गरीब असहाय लोगों को वितरण किया गया।

झालावाड़: नेहा शर्मा दिव्य ब्राह्मण एकता कल्याण समिति झालावाड़ की जिला महासचिव मनोनीत

यादव ने बताया कि कोरोनो महामारी के संकट के कारण सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत में दिनांक 22 मार्च 2020 को लॉकडाउन कर दिया गया जिससे दिहाडी मजदूरो एवं गरीब परिवारों को सामने भोजन का संकट आ गया इस संकट को दूर करने के लिए यादव ने जिला कलेक्टर महोदय से मीटिंग कर झालावाड़ में गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरण और जिला अस्पताल, राहगीरों, कच्ची बस्तियों में भोजन के पैकेट की योजना बताई, यादव कि उ त दोनों योजनाओं को जिला कले टर की अनुमति मिलते ही राहत कार्य दिनांक 23 मार्च से शुरू कर दिया जो वर्तमान में 04 मई तक जारी है।

मानव सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव कालू द्वारा दी गई है।

यादव ने बताया कि लॉकडाउन में परेशान हो रहे सैकड़ो गरीब परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। कोरोना महामारी के संकट के समय इस राहत कार्य मे जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर परिषद कर्मचारियों, उपखण्ड कायालय कर्मचारियों और मीडिया कर्मी व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने हमारी मदद की उन सभी को मानव सेवा समिति की ओर से आभार व्यक्त किया गया ओर हमारे मानव सेवा समिति के कर्मवीर कार्यकर्तों जिन्होंने इस महामारी से विचलित ना होकर दिन रात सेवा के कार्य मे लगे रहे जिसमें महेश हाड़ा , बसंत महेश्वरी, ओम पाठक, फारूक अहमद, गामा भाई, सलाम भाई , प्रेम दाधीच, शुभेन्द्र हाड़ा, कैलाश मेहरा, राजेन्द्र सेन, हंसराज कहार , नफीस भाई, बंटी पार्षद, गजेंद्र सेन, अजय शुकला, दयाकृष्ण चतुर्वेदी , लवली बना, राकेश सुमन, शुभम पारेता, हारुन, घनशयाम, हरिराज नाथावत, जैन गुर्जर, अनवर भाई, महावीर गौड, चंदप्रकाश बैरवा, नरेन्द्र राजावत, अमित यादव, गौतम खत्री, बंटी खंडेलवाल, हामिद वारसी, नितिन भाटिया इन सभी ने राशन सामग्री व भोजन पैकेट वितरण में सहयोग किया।