चीन में अब नए वायरस ‘हंता’ का कहर, एक की मौत

hantavirus हंतावायरस
hantavirus हंतावायरस

कोरोना वायरस से पूरे चीन में बर्बादी के बाद अब चीन में हंता वायरस ने एंट्री ले ली है इस वायरस से पहली मौत भी हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे चीन में हंता वायरस से हुई मौत के बाद वहां के लोगों में डर का माहौल है।

हंता वायरस से महामारी बनने का डर सता रहा है

पहले से ही कोरोना से चीन में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है । इस बीच इस वायरस से वहां के वुहान प्रांत में एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों को इसके महामारी बनने का डर सता रहा है।

वायरस से पीड़ित व्यक्ति काम कर शाडोंग प्रांत से बस से घर लौट रहा था। उसे पॉजिटिव पाया गया था। उसकी मौत होने के बाद बस में सवार अन्य 32 लोगों की भी मेडिकल जांच की गई है।

चीन में हंतावायरस ने एंट्री ले ली है

तो क्या हंता वायरस भी कोरोना वायरस की तरह खतरनाक वायरस है, क्या यह भी बड़े स्तर पर फैल सकता है?