रगावा में हनुमान मंदिर और अंबा माता मंदिर में अखंड ज्योत की पूर्णाहुति

बांसवाड़ा। चिडिय़ावासा. तलवाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत नवगठित ग्राम पंचायत रगावा के हनुमान मंदिर और अंबा माता मंदिर में मंगलवार को श्रावण मास उद्यापन के तहत अखंड ज्योत की पूर्णाहुति की गई।

कार्यक्रम तलवाड़ा प्रधान निर्मला मकवाणा के मुख्य आतिथ्य एवं तलवाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष किरण जोशी, पंचायत समिति सदस्य मंजू मईड़ा, मंडल महामंत्री प्रकाश तेली आदि के आतिथ्य में संपन हुआ।

इस दौरान ग्रामीणो ने प्रधान को क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर प्रधान ने समस्याओं के समाधान का आश्वसन दिया। कार्यक्रम में प्रभुलाल चरपोटा, राजू भाई, प्रभुभाई मईड़ा, दिनेश चंद्र, वेस्ताराम, चेतान भाई, पंचू चरपोटा, रमेश गोदा, युवा नेता कल्पेश कलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों सहित युवा मौजूद रहे।

इसी तरह से घलकिया गांव के नई बस्ती घलकिया (पृथ्वीगढ़) में श्रावण मास में प्रज्ज्वलित अखंड ज्योत की पूर्णाहुति गादीपति गुरु महाराज बाल मुकुंद गुरु महाराज और चौखा गुरु महाराज के द्वारा आरम्भ पाट पूजन के ओर अखंड ज्योति प्रज्जवलित का पूजन किया।

यज्ञ आशापूर्ण महाराज, अशोक परमार यज्ञ हवन प्रभारी राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के आचार्यत्व में किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान महाआरती के बाद भक्त मंडल ने गादीपति गुरु महाराज, साधु संतो और भक्तों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें-सत्य से ज्यादा सुखद कुछ नहीं होता : आर्यिका