
अच्छे परिणाम ये आये की एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं
कोरोना से बचाव को लेकर राज्य सरकार की ओर से 21 जून से 7 जुलाई तक पूरे राज्य में चलाए गए कोविड-19 जागरूकता अभियान के अंतर्गत हनुमानगढ़ जिले में जिला प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर जागरूक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। खास बात ये रही कि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने भी आमजन तक कोरोना से बचाव का संदेश पहुंचाने के लिए अभियान के अंतर्गत साइकिल से लेकर कृषि उपज मंडी में ई-रिक्शा तक चलाया। साथ ही जंक्शन और टाउन के मुख्य बाजारों में दुकान दर दुकान जाकर पंपलेट भी बांटे और दुकानों के बाहर पोस्टर भी चिपकाए ताकि आमजन तक कोरोना से बचाव को लेकर किए जाने वाले उपायों की जानकारी पहुंचा सकें।
हनुमानगढ़ जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने आमजन तक कोरोना से बचाव का संदेश पहुंचाने के लिए अभियान के अंतर्गत साइकिल से लेकर कृषि उपज मंडी में ई-रिक्शा तक चलाया
जिला कलक्टर ने मुख्य बाजार में सड़क पर बैठे मोची से ले कर मिठाई की दुकान तक में जाकर पंपलेट बांटे। भरे बाजारों में उमस भरी गर्मी में खड़े होकर माइक पर लोगों को बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। कामगार लोग घरों से बाहर मास्क लगाकर काम पर निकलें ताकि आजीविका भी चले और जीवन भी बचे। कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बार-बार हाथ धोएं और सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकें। इन संदेशों को अभियान के अंतर्गत हर जगह लोगों को बताया गया। ये जानकारी बाजार के अलावा मीडिया कमियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भी दी। मनरेगा मजदूरों को कार्य स्थल पर जाकर इसके बारे में जागरूक किया। साथ ही उन्हें हाथ धोने का सही तरीका भी बीसीएमओ के जरिए बताया।
इस दौरान खास बात ये रही कि उमस भरी गर्मी में जब पसीने से लथपथ एक जिला कलक्टर हनुमानगर शहर के भरे बाजार में दुकान के बाहर कोरोना से बचाव के पोस्टर चिपका रहे थे तो लोगों को भी ये बात समझ में आई कि कोरोना से बचाव को लेकर सरकार जिन उपायों को अपनाने की बात कह रही है वे अपनाने ही चाहिए। लिहाजा इस के बाद लोग भी बाजार में मास्क पहने नजर आने लगे तथा बचाव के प्रति सवचेत दिख रहे है। इस अभियान का असर इस रूप में भी सामने आया है कि जिले में अब तक एक भी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु नहीं हुई है। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन बताते हैं कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाए गए कोविड-19 जागरूकता अभियान में ना केवल प्रशासन बल्कि पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लेकर आमजन को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक विभिन्न माध्यमों के जरिए ये समझाने का प्रयास किया गया कि घर से बाहर निकलने पर कोरोना से बचाव को लेकर क्या-क्या उपाय अपनाने हैं।
इसमें जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक और ग्राम पंचायत मुख्यालयों तक विभिन्न आयोजन किए गए। जिसमें साइकिल रैली, कृषक चौपाल, दीपोत्सव, नुक्कड़ नाटक, मनरेगा मजदूरों को कार्यस्थलों पर जाकर समझाइश, रंगोली से संदेश, पुलिस बैंडवादन, ढोल वादन से जागरूक, पैदल मार्च, ब्लॉक मुख्यालय पर सभी सरपंचों, पार्षदों की कार्यशाला, मास्क के साथ सेल्फी को सोशल अकाउंट पर अपलोड, डोर-टू-डोर जाकर पंपलेट वितरण, राजीविका की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को जागरूक करना शामिल रहा।