हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने जयपुर पहुंचकर सीएम गहलोत से लंबी सियासी मंत्रणा की, वापस दिल्ली लौटीं

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के तीन दिन के फीडबैक के बाद दिल्ली से लेकर जयपुर तक सियासी हलचलें बढ़ गई हैं। बदलाव का खाका तैयार है। जिसे लागू करने के लिए तैयार फार्मूले पर हाईकमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करवा दिया है।

रविवार रात हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अचानक जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लंबी सियासी मंत्रणा की है। कुमारी शैलजा सुबह जल्दी वापस दिल्ली लौट गईं।

कुमारी शैलजा की सीएम से लंबी मुलाकात को राजस्थान में होने वाले फेरबदल से ही जोड़कर देखा जा रहा है। कल दिल्ली में प्रभारी अजय माकन ने राजस्थान के मसले पर राहुल गांधी से चर्चा की।

इसके बाद देर शाम कुमारी शैलजा जयपुर पहुंचकर गहलोत से मिलीं। बताया जा रहा है कि शैलजा हाईकमान के कहने पर ही गहलोत से मिली हैं। राजस्थान में होने वाले संभावित बदलावों को लेकर गहलोत कुछ मामलों में असहमत हैं। शैलजा को उसी मिशन पर भेजने की बात सामने आ रही है। शैलजा सोनिया गांधी की विश्वासपात्र हैं। इस मुलाकात को लेकर कोई बयान नहीं आया है। ऐसे में सियासी अटकलें तेज हैं।

यह भी पढ़ें- बारां जिले के शाहाबाद कस्बे में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने, कोटा बैराज के 2 और आंगई पार्वती बांध के 12 गेट खोले गए