अमेरिका में हेट गु्रप्स की संख्या लगातार दूसरे साल घटी, ओबामा और बुश के वक्त इनकी संख्या ज्यादा थी

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में भेदभाव बढ़ा था और श्वेत राष्ट्रवाद की आड़ में रंगभेद चरम पर पहुंच गया था। यहां तक कि ट्रम्प की विदाई से पहले कैपिटल हिल में हिंसा तक हुई। इस सबके बावजूद एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।

इसके मुताबिक, अमेरिका में हेट गु्रप्स की संख्या लगातार दूसरे साल घटी है। हालांकि, नफरत फैलाने वाला कंटेंट 4 गुना बढ़ गया है। ओबामा और बुश के दौर में हेट ग्रुप की संख्या ज्यादा थी।

साउदर्न पॉवर्टी लॉ सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 20 साल के हेट गु्रप्स का विश्लेषण करें, तो बिल क्लिंटन इन तीनों की तुलना में बेहतर साबित हुए हैं। उनके कार्यकाल के आखिरी साल में अमेरिका में सिर्फ 667 हेट गु्रप सक्रिय थे। वहीं बुश और ओबामा के कार्यकाल में यह 900 से ज्यादा हो गई। ट्रम्प के कार्यकाल में लगातार दूसरी बार इनकी संख्या घटी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट और सोशल मीडिया नफरत फैलाने वाले कंटेंट को फैलाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। इनमें रंगभेद, नस्लवाद, राष्ट्रवाद और कट्टरता से जुड़ी नफरत ऑनलाइन चलती है। 2020 में एंटी इमिग्रेशन, एंटी-मुस्लिम, एंटी-एलजीबीटीक्यू, नस्लवाद से जुड़े कंटेंट के करीब 4,900 मामले सामने आए। यह 2019 की तुलना में करीब 4 गुना ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें-अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा फैसला, अब ट्रम्प को नहीं दी जाएगी कोई भी खुफिया जानकारी